|
इराक़ में महिला का आत्मघाती हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पहली बार एक महिला आत्मघाती हमलावर ने तलाफ़ार शहर में एक सेना भर्ती केंद्र पर हमला किया जिसमें कम-से-कम छह लोग मारे गए. बुधवार को हुए इस हमले में 30 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. इराक़ में दो साल पहले युद्ध समाप्त होने के बाद से किसी महिला के आत्मघाती हमला करने की ये पहली घटना है. इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने चेतावनी दी है कि इराक़ में आने वाले दिनों में हिंसा तेज़ हो सकती है. उन्होंने कहा कि ये हमले इराक़ में अगले महीने नए संविधान पर होने वाले जनमत संग्रह को प्रभावित करने के लिए किए जा सकते हैं. बुश ने कहा, "वे चुनाव का सामना नहीं कर सकते, लोगों का मतदान करने के लिए जाना वो नहीं सह सकते." उधर बुधवार को ही इराक़ की राजधानी बग़दाद के उत्तर में बक़ूबा शहर में भी एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें एक व्यक्ति मारा गया. इस घटना में एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस नाके को निशाना बनाया. इराक़ में इस सप्ताह हिंसा में 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. महिला हमलावर उत्तरी इराक़ का शहर तलाफ़ार चरमपंथियों का गढ़ रहा है जहाँ पिछले दिनों अमरीकी और इराक़ी सैनिकों ने एक बड़ा अभियान चलाया था. इस कार्रवाई में लगभग 500 लोग मारे या पकड़े गए थे. अमरीकी और इराक़ी सेना ने कार्रवाई के बाद दावा किया था कि उन्होंने शहर पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है. इसके बाद वहाँ इराक़ी अधिकारियों ने एक सेना भर्ती केंद्र खोला. लेकिन इस भर्ती केंद्र के शुरू होने के पहले ही दिन उसपर हमला हुआ. इराक़ी सेना के जनरल नजम अब्दुल्ला ने कहा, "एक आत्मघाती महिला हमलावर ने ख़ुद को भर्ती केंद्र के बाहर उड़ा लिया. ये केंद्र आज से अपना काम शुरू करनेवाला था." एक बयान में इस हमले के संबंध में दावा किया गया है जो लगता है कि इराक़ में अल क़ायदा की ओर से जारी किया गया है. बयान में लिखा है, "हमारी एक भाग्यशाली बहन ने... अपनी आस्था की रक्षा के लिए ये वीरतापूर्ण काम किया है... अल्लाह हमारी बहन को शहीदों में स्थान दे." बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर ने अपने कपड़ों में विस्फोटक छिपाया हुआ था और वह नौकरी के लिए लगी आवेदकों की क़तार में खड़ी थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||