BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 सितंबर, 2005 को 18:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईआरए के हथियार बेकार किए गए
आईआरए के हथियार
सभी हथियारों को नष्ट करने का दावा किया गया
उत्तरी आयरलैंड के चरमपंथी संगठन आयरिश रिपब्लिकन आर्मी (आईआरए) ने अपने सभी हथियारों को नष्ट कर दिया है.

हथियार समाप्त करने वाली समिति के प्रमुख जनरल जॉन डे चेस्टलेन ने इसकी पुष्टि एक संवाददाता सम्मेलन में की.

उन्होंने कहा, "हम इस बात से संतुष्ट हैं कि आईआरए ने अपने सभी हथियार नष्ट कर दिए हैं."

ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने इस घोषणा का स्वागत किया है और कहा है कि अंततः लक्ष्य हासिल कर लिया गया.

जनरल चेस्टलेन ने कहा, "हमने बहुत बड़ी मात्रा में हथियारों को नष्ट किए जाने को अपनी आँखों से देखा है, हम मानते हैं कि आईआरए के पास इतने ही हथियार थे."

उन्होंने कहा कि "हमने एक-एक हथियार को पूरी तरह नाकाम कर दिया, हम किसी तरह का कोई संदेह नहीं है, हम दावे से कह सकते हैं कि आईआरए के हथियार नष्ट हो गए हैं."

हथियारों में राइफ़ल, मशीनगन, रॉकेट लॉन्चर, गोला-बारूद सभी शामिल थे.

इसी वर्ष जुलाई मे आईआरए ने घोषणा की थी कि वह हथियारबंद संघर्ष का रास्ता छोड़कर शांतिवार्ताओं का रास्ता अपना रहा है.

प्रतिक्रिया

ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा कि हथियारों का नष्ट किया जाना "उत्तरी आयरलैंड का शांति की दिशा में एक बहुत बड़ा क़दम है."

उन्होंने कहा, "इस घटना का असली महत्व ये है कि इतने हथियार अब कभी किसी मासूम का ख़ून बहाने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे."

आयरलैंड के प्रधानमंत्री बर्टी अहर्न ने कहा कि यह बहुत ही अहम घटना है. उन्होंने कहा, "आईआरए के हथियार समाप्त हो गए, इस तरह समाप्त हुए कि उसकी पक्की तस्दीक हो गई इसलिए अब शांति की राह पुख़्ता होनी चाहिए."

आईआरए की राजनीतिक इकाई शिन फ़ेन के अध्यक्ष जैरी एडम्स ने कहा, "यह बहुत ही साहसिक क़दम था जिस पर कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है."

आईआरए की राजनीतिक विरोधी और उत्तरी आयरलैंड को ब्रिटेन का हिस्सा बनाए रखने की पक्षधर रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि हथियारों को नष्ट किए जाने की तस्वीरें जारी नहीं की गई हैं इसलिए उस पर विश्वास करना कठिन है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>