|
आईआरए ने सशस्त्र अभियान रोका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने अपना सशस्त्र अभियान रोकने की घोषणा करते हुए कहा है कि यह शांतिपूर्ण तरीक़ों का इस्तेमाल करती रहेगी. आईआरए के इस बयान का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था. संगठन ने कहा है कि तीस साल के हिंसक तरीक़ों को बंद रहा है और अब लोकतांत्रिक रास्तों पर चलेगा. इससे पहले आईआरए की राजनीतिक शाखा सिन फिन के अध्यक्ष जैरी एडम्स ने कहा था कि संगठन अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विशेष रूप से राजनीतिक तरीक़ों का इस्तेमाल करे. इस बयान के बाद संगठन के अंदर एक बहस चली जिसके बाद गुरूवार को हिंसक रास्तों को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीक़ों के इस्तेमाल की घोषणा की गई. उत्तरी आयरलैंड में जब समस्या चल रही थी तो उस दौरान कहा जाता है कि आईआरए ने क़रीब 1800 लोगों को मारा था. गुरूवार को जारी इस बयान में कहा गया है कि यह घोषणा इसी दिन ब्रितानी समय के मुताबिक़ दोपहर बाद चार बजे से लागू हो गया. इस बयान में कहा गया है, "आईआरए की सभी इकाइयों को हथियार छोड़ देने का आदेश दिया गया है. सभी स्वयं सेवकों को निर्देश दिया गया है कि विशुद्ध रूप से राजनीतिक और लोकतांत्रिक कार्यक्रम बनाएँ और इनके लिए शांतिपूर्ण तरीक़े इस्तेमाल करें." वक्तव्य में कहा गया है कि हथियारों को छोड़ने की प्रक्रिया देखने के लिए कैथोलिक और प्रोस्टेंट चर्चों से स्वतंत्र गवाहों को आमंत्रित किया गया है. उत्तरी आयरलैंड में पुलिस की निगरानी करने वाली संस्था पुलिसिंग बोर्ड के वाइस चैयरमैन डेनिस ब्रेडली का कहना था कि बयान" कहता है कि युद्ध अब समाप्त हो चुका है" और लोगों को इसकी स्पष्टता को स्वीकार करना है. ब्रेडली ने कहा, "यह इस द्वीप के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है." आईआरए पर पिछले कुछ समय से अपनी गतिविधियाँ बंद करने के लिए दबाव पड़ रहा था, ख़ासतौर से जब दिसंबर, 2004 में नोर्दर्न बैंक में क़रीब ढाई करोड़ पाउंड की चोरी हुई थी और फिर जनवरी, 2005 में बेलफास्ट के एक व्यक्ति रोबर्ट मैक्कार्टनी की हत्या हुई थी. आईआरएक के हिंसक अभियान का लक्ष्य था - उत्तरी आयरलैंड में ब्रितानी मौजूदगी समाप्त करके एक संयुक्त आयरलैंड की स्थापना करना. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||