|
उत्तरी आयरलैंड में समझौते के संकेत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी आयरलैंड में विद्रोहियों की सत्ता की भागीदारी वाली राजनीति के फिर से शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने आयरिश रिपब्लिकन आर्मी (आइआरए) की राजनीतिक शाखा शिन फेन के नेता जैरी एडम्स के साथ टेलीफोन पर बात की है. जैरी एडम्स ने राष्ट्रपति बुश से कहा है कि उत्तरी आयरलैंड की शांति प्रक्रिया में आए गतिरोध को समाप्त करने के लिये उन्हें अमरीका की सहायता की ज़रूरत पड़ सकती है. दो दिन पहले राष्ट्रपति बुश ने ब्रिटेन समर्थक प्रमुख पार्टी डैमोक्रैटिक यूनियनिस्ट्स के नेता इयन पेज़ली के साथ भी बात की थी. इयन पेज़ली ने कहा है कि पहले आइआरए इस बात का स्पष्ट प्रमाण दे कि उसने अपने हथियार नष्ट कर दिये हैं, उसके बाद ही शिन फ़ेन के साथ सत्ता में भागीदारी के बारे में विचार किया जा सकता है. यह भी पता चला है कि जैरी एडम्स सोमवार को उत्तरी आयरलैंड के पुलिस प्रमुख से लंदन में मिलने वाले हैं. शिन फ़ेन और उत्तरी आयरलैंड के पुलिस प्रमुख के बीच यह पहला संपर्क होगा. उत्तरी आयरलैंड में 30 वर्षों की राजनीतिक हिंसा में अब तक आइआरए द्वारा सैकड़ों पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||