|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी आयरलैंड में डेमोक्रेट जीते
उत्तरी आयरलैंड में 1998 के शांति समझौते के बाद चल रही राजनीतिक प्रक्रिया का विरोध करने वाली डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी को चुनावों में बहुमत मिला है. डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी उत्तरी आयरलैंड के ब्रिटेन के साथ जुड़े रहने के पक्ष में है. वह आयरिश रिपब्लिकन आर्मी (आईआरए) के राजनीतिक संगठन शिन फ़ेन के साथ सत्ता में भागीदार बनने के लिए तैयार नहीं है. उधर शिन फ़ेन उन लोगों का प्रतिनिधित्व करती है जो उत्तरी आयरलैंड पर ब्रिटेन के शासन का अंत चाहते हैं. इससे पिछले पाँच साल से आयरलैंड और ब्रिटेन की सरकार की राजनीतिक रणनीति को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. दोनो सरकारों का कहना है कि 1998 के शांति समझौते पर किसी तरह का पुनर्विचार नहीं होगा. बेलफ़ास्ट में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि असेंबली में सत्ता की भागीदारी को लेकर कई हफ़्तों तक खींचतान हो सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||