|
हमास ने देइफ़ का वीडियो जारी किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने बम बनाने वाले एक ऐसे व्यक्ति का वीडियो जारी किया है जिनकी इसराइल को वर्षों से तलाश है. वीडियो में अपने को मोहम्मद देइफ़ बताने वाले व्यक्ति ग़ज़ा पट्टी से बाहर निकलने के लिए इसराइल की खिल्ली उड़ा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि देइफ़ वर्षों तक इसराइल की मोस्ट-वांटेड सूची में सबसे ऊपर रहे हैं. इसराइल उन्हें पिछले कई वर्षों के दौरान हुए अनेक आत्मघाती हमलों से जुड़ा मानता है. देइफ़ को मारने की इसराइल की कई कोशिशें नाकाम रही थीं. उनका हाल-फ़िलहाल की कोई तस्वीर भी इसराइली अधिकारियों के पास नहीं है. खिल्ली उड़ाई वीडियो में देइफ़ ने इसराइल को संबोधित करते हुए कहा, "तुमने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया है. अब तुम ग़ज़ा से अपमानित होकर निकल रहे हो." इसराइल के ख़िलाफ़ हमलों में मारे गए फ़लस्तीनियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा है कि इस 'जिहाद' के बिना ग़ज़ा पट्टी को मुक्त कराना संभव नहीं था. देइफ़ ने फ़लस्तीनी अधिकारियों को भी आगाह किया है कि वे इसराइल के ख़िलाफ़ सशस्त्र संघर्ष को बंद नहीं करें. हालाँकि उसने उन्हें आंतरिक मतभेदों को बातचीत के ज़रिए हल करने की सलाह दी है. वीडियो में देइफ़ एक कुर्सी पर बैठे हैं लेकिन उसके चेहरे को काले साये में छुपाया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||