|
इराक़ में आत्मघाती हमले जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शनिवार को मुसैयब शहर में हुए आत्मघाती हमले के बाद, रविवार को भी कई आत्मघाती कार हमले हुए हैं. रविवार को राजधानी बग़दाद में तीन आत्मघाती हमले हुए हैं जिनमें कम से कम छह लोगों के मारे जाने की ख़बर है. पहला हमला शहर के पूर्वी भाग में सुरक्षा सेवाओं के एक नाके पर हुआ और उसमें तीन पुलिसकर्मी मारे गए. दूसरा हमला शहर के दक्षिणी भाग में हुआ जिसमें एक अन्य सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. तीसरे हमले के बारे में विस्तृत जानकारी आ रही है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार इन आत्मघाती हमलों की ज़िम्मेदारी इराक़ में सक्रिय अल-क़ायदा के एक गुट ने लेते हुए दावा किया है कि उसके नेता अबू मुसाब अल-ज़रकावी ने उसे हमले तेज़ करने का आदेश दिया है. शनिवार को मुसैयब शहर में एक तेल के टैंकर के पास हुए हमले में मारे जाने वालों की संख्या 71 हो गई है. इस घटना में लगभग 150 लोग घायल भी हुए है. मुसैयब में आत्मघाती हमलावर ने एक मस्जिद के निकट धमाका किया जिससे वहाँ पर एक तेल के टैंकर में आग लग गई जिससे पैदा हुए आग के गोले की चपेट में अनेक लोग, इमारतें और वाहन आ गए. कुछ रिपोर्टों के अनुसार ये आग इतनी भीषण थी कि कई जगह तो लोगों ने अपने बच्चों को आग से बचाने के लिए घरों से बाहर फेंक दिया. इतना ही नहीं, इस घटना के कुछ ही देर बाद शहर के मध्य में तोप के गोले दागे गए जिनसे और लोग हताहत हो गए. बग़दाद में पिछले एक सप्ताह में ही कम से कम 20 आत्मघाती हमले हुए हैं जिनमें कम से कम 100 लोग मारे गए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||