BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 जुलाई, 2005 को 04:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुस्लिम समुदाय में असुरक्षा की भावना
News image
मुस्लिम महिलाओं को सतर्क रहने की हिदायत
ब्रिटेन के मुस्लिम संगठनों ने लंदन में हुए चरमपंथी हमलों की निंदा की है. इसी के साथ ब्रितानी मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता भी व्यक्त की गई है.

मुस्लिम काउंसिल ऑफ़ ब्रिटेन के प्रवक्ता इनायत बंगलावाला ने मुसलमानों से जुम्मे की नमाज़ में हमले में हताहत हुए लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.

काउंसिल के एक अन्य पदाधिकारी सर इक़बाल सैकरैनी ने हमलों की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने ब्रिटेनवासियों के बीच फूट डालने की कोशिश की है.

दूसरी ओर मुस्लिम एसोसिएशन ऑफ़ ब्रिटेन के अहमद शेख़ ने गुरुवार के हमलों के मद्देनज़र ब्रितानी मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है.

उन्होंने आशंका व्यक्त की कि मुसलमानों, ख़ासकर सिर पर स्कार्फ़ डालकर चलने वाली महिलाओं पर हमले हो सकते हैं.

 मुसलमानों को सतर्क रहना चाहिए. ख़ासकर मस्ज़िदों में सतर्कता बढ़ाई जानी चाहिए. मैं समझता हूँ पुलिस मस्ज़िदों और इस्लामी केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाएगी.
अहमद वर्सी

मुस्लिम न्यूज़ के संपादक अहमद वर्सी ने भी मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है.

उन्होंने कहा कि लंदन के सबसे बड़े मुस्लिम इलाक़ों में से एक अल्डगेट के मुसलमानों को सतर्क रहना चाहिए. उल्लेखनीय है कि चार धमाकों में से एक ऑल्डगेट ईस्ट स्टेशन के पास हुआ था.

वर्सी ने पुलिस से माँग की है कि मस्ज़िदों और इस्लामी स्कूलों के इर्दगिर्द सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए.

उन्होंने कहा, "मुसलमानों को सतर्क रहना चाहिए. ख़ासकर मस्ज़िदों में सतर्कता बढ़ाई जानी चाहिए. मैं समझता हूँ पुलिस मस्ज़िदों और इस्लामी केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाएगी."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>