|
पाइ के मूल्य याद करने का नया रिकॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में एक मनोरोग सलाहकार ने गणित में पाइ के मूल्य को याद करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अकिरा हारागुची नाम के इस व्यक्ति ने दशमलव के बाद 83,241 अंकों को याद कर लिया है. इसके पहले पाइ का मूल्य याद करने का रिकॉर्ड भी एक जापानी व्यक्ति के ही नाम था लेकिन हारागुची ने पिछले विश्व रिकॉर्ड से दोगुना अंक याद कर लिए हैं. पाइ का मूल्य याद करने का रिकॉर्ड अभी तक हिरोयुकी गोतो के नाम है जिन्होंने 1995 में 42,195 अंक याद कर लिए थे, जब वे 21 वर्षीय छात्र थे. पाई पाइ किसी वृत्त की परिधि और व्यास का अनुपात होता है जिसमें दशमलव के बाद अनगिनत अंक होते हैं और ये अंक भी किसी एक आधार पर नहीं होते हैं. लेकिन सुविधा के लिए पाइ का मूल्य 3.14159 या अक्सर 3.14 ही रखा जाता है. अभी तक सुपरकंप्यूटर ने पाइ के लिए दशमलव के बाद 1.24 ट्रिलियन अंकों का मूल्य निकाला है. दुनिया में विज्ञान के लगभग सभी क्षेत्रों में पाइ का इस्तेमाल किया जाता है. रिकॉर्ड 59 वर्षीय अकिरा हारागुची जापान के चिबा शहर में रहते हैं और उन्हें पाइ का मूल्य सुनाने में कई घंटे लगे. टोक्यो के एक हॉल में उनको रिकॉर्ड बनाता देखने आए लोगों से उन्होंने कहा,"मैं आप सबका आभार प्रकट करता हूँ". हारागुची ने पिछले वर्ष सितंबर तक 54,000 अंक सुना दिए थे लेकिन तब रात को आयोजन बंद कर दिए जाने के कारण उनको रूकना पड़ा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||