BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 फ़रवरी, 2004 को 01:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुंबन का नया विश्व रिकॉर्ड बना
मनीला में विश्वरिकॉर्ड बनाने के लिए जुटे जोड़े
मनीला में विश्वरिकॉर्ड बनाने के लिए जुटे जोड़े
फ़िलीपींस में वैलेंटाइंस डे यानी 14 फ़रवरी के दिन चुंबन का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की है.

इस दिन मनीला में 5,122 जोड़ों ने एक-दूसरे को चूमा और चिली में पिछले महीने बना रिकॉर्ड तोड़ने का दावा कर डाला.

चिली की राजधानी सेंटियागो में पिछले महीने 4,445 जोड़ों ने चुंबन का रिकॉर्ड बनाया था.

मनीला में नया रिकॉर्ड बनाने के लिए युवाओं ने एक-दूसरे को 10 सेकेंड तक चूमा.

मगर अभी ये नहीं बताया गया है कि इस कोशिश को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस ने मान्यता दी है कि नहीं.

रिकॉर्ड

वैलेंटाइंस डे पर मनीला में इस तरह की अनूठी कोशिश का आयोजन मनीला के स्थानीय प्रशासन ने एक टूथपेस्ट कंपनी के साथ मिलकर किया था.

रिकॉर्ड बनाने के लिए जुटे लोग या तो शादी-शुदा थे या उनकी शादी होना तय थी.

इस अवसर पर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी उपस्थित थे.

मनीला के मेयर लिटो एतिएंज़ा ने अपनी पत्नी को चूमकर शुरूआत की.

उन्होंने कहा,"आइए उन सभी परेशानियों को ताक पर रखकर हम थोड़ा आराम करें. आख़िर ये वैलेंटाइंस डे जो है."

एक प्रतिभागी ने कहा कि फ़िलीपींस में राजनीतिक लच्छेबाज़ी के बीच इस तरह के आयोजन से उन्हें बड़ा सुकून मिला है.

फ़िलीपींस में मई महीने में चुनाव होने हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>