BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 फ़रवरी, 2004 को 16:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वैलेंटाइन्स डे : नया ज़माना, नए तरीक़े

वैलेंटाइन्स
प्रेम को यादगार बनाने के नए तरीक़े
भारत में वैलेंटाइन्स डे को अत्याधुनिक तकनीक का सहारा भी मिलने लगा है.

नई तकनीक के आ जाने से प्यार के प्रदर्शन के इस त्योहार- वैलेंटाइन्स डे में भी तब्दीली आ गई है.

अब अख़बारों में विज्ञापन देने की बजाय नौजवानों को सुझाव दिया जा रहा है कि वे मोबाइल फ़ोन पर एसएमएस देकर अपने दोस्त को संदेश भिजवा सकते हैं.

इसके अलावा मोबाइल पर लव टिप्स यानी प्यार के नुस्ख़े भी दिए जाने लगे हैं.

साथ ही आपका पार्टनर आपसे कितना प्यार करता है, इसका पता लगाने के लिए लव मीटर की जानकारी मोबाइल फ़ोन से आपको मिल सकती है.

और तो और भारत में कार निर्माता भी वैलेंटाइन्स डे के मौक़े का पूरा लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

मर्सिडिज़ बेंज़ कार कंपनी ने वैलेंटाइन्स डे के लिए ख़ास विज्ञापन निकाला है.

इस विज्ञापन में उनका कहना है कि अपने पार्टनर को तोहफे के रूप में मर्सिटीज़ भेंट करें.

विज्ञापन के अनुसार इससे आपके उत्सव में स्पेशल टच आ जाएगा.

नया ज़माना

समाजशास्त्री अनिल कुमार का कहना है कि आर्थिक उदारीकरण के बाद वैलेंटाइन्स डे का प्रचलन बढ़ा है और इसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों की विशेष भूमिका है और कंपनियाँ ख़ासतौर से युवाओं को लुभाने में जुटी हुई हैं.

वैलेंटाइन्स
क्या यह प्यार का दिखावा है?

लेकिन भारत में परंपरागत तरीके भी खूब चल रहे हैं.

आर्चीज़ कार्ड कंपनी ने वैलेंटाइन्स डे के लिए विशेष कार्डों की श्रंखला शुरू की है.

इसके अलावा अब फ़ोन करके भी अपने पार्टनर को फूल भिजवा सकते हैं.

इतना ही नहीं, आभूषण निर्माताओं ने इस मौक़े पर विशेष बिक्री लगाई हुई है.

एक नया ख़याल भी आया है लोगों को और वो ये कि इस दिन शादी करें तो शादी का दिन ही एक यादगार बन जाएगा.

कुछ जोड़ों ने तो इसे शुरू भी कर दिया है.

वैलेंटाइन्स डे पर सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय के छोटे बेटे सुशांतो की शादी भी चर्चा में रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>