| बिच्छुओं के बीच 36 दिन बिताए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया की एक महिला नूर मालेना हसन शीशे के एक बक्से में 6000 बिच्छुओं के बीच 36 दिन गुज़ारकर बाहर निकलीं. बिच्छू रानी के नाम से मशहूर नूर ने चार दिन पहले बिच्छुओं के बीच अपना 32 वाँ दिन बिताकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने कुआंटन शहर में एक शॉपिंग सेंटर में बिच्छुओं के बीच महीने भर से अधिक का समय बिताने के बाद बाहर निकलकर कहा,"मैं जो चाहती थी वह मिल गया हालाँकि मुझे 17 डंक लगे". मलेशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स की एक प्रवक्ता ने बताया कि नूर के कारनामे की वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य दस्तावेज़ लंदन में गिनीज़ बुक़ ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पास भेजे जा रहे हैं. शीशे के एक बक्से में बिच्छुओं के बीच लेटी नूर ने कभी किताबें पढ़कर तो कभी टीवी देखकर तो कभी दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर अपना समय बिताया. उन्होंने पिछले रविवार को बिच्छुओं के बीच ही अपना 27वां जन्मदिन मनाया और कुछ देर के लिए बाहर आकर केक काटा. इन दिनों में वे हर दिन केवल नित्यकर्म के लिए 15 मिनट के लिए बॉक्स से बाहर निकलती रहीं. पहला कारनामा नहीं
नूर मालेना हसन ने बिच्छुओं के बीच रहने के लिए पाँच साल तक प्रशिक्षण लिया और बिच्छुओं के डंक को वे सह सकती हैं. उन्होंने इसके पहले भी अपने कारनामों से ध्यान आकर्षित करती रही हैं. 2001 में उन्होंने 2,700 बिच्छुओं के बीच 30 दिन बिताकर रिकॉर्ड बनाया था. मगर एक साल बाद थाईलैंड की एक महिला कंचना केतकी ने 3400 बिच्छुओं के बीच 32 दिन बिताकर नूर का रिकॉर्ड तोड़ डाला. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||