|
महिला पर्वतारोही ने बनाया विश्व रिकार्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की एक महिला पर्वतारोही ने सबसे कम समय में हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का विश्व रिकार्ड कायम किया है. अनाबेल बांड ने सिर्फ़ एक साल में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट समेत सात पर्वतों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. इससे पहले जिस महिला के नाम यह रिकार्ड था उसे इन शिखरों पर चढ़ने में क़रीब दो साल का समय लगा था. इस चुनौती को पूरा करने वाली वह चौथी सबसे तेज़ पर्वतारोही बन गई हैं. अनाबेल के अलावा तीन व्यक्तियों ने यह कारनामा किया है. पूर्व में स्टेट एजेंट का काम करने वाली अनाबेल बांड ने कहा कि वह हर शिखर पर एक लिपस्टिक लेकर जाती थीं ताकि पुरुषों के वर्चस्व वाले इस खेल में महिलाओं की भागेदारी हो सके. अनाबेल बांड ने इस अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी एक संस्था के लिए डेढ़ लाख डॉलर एकत्र किए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||