|
ग़रीबी के ख़िलाफ़ जुटे संगीतकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़्रीकी देशों में ग़रीबी से निपटने के लिए राजनेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश के तहत शनिवार को दुनिया के 10 प्रमुख शहरों में लाइव-8 नाम का एक संगीत समारोह हुआ. लंदन, फिलाडेल्फिया, पेरिस, बर्लिन, जोहान्सबर्ग, रोम, ओंटारियो और मॉस्को में हुए इस संगीत समारोह में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया. करोड़ों लोगों ने इस भव्य संगीत समारोह का आनंद टेलीविज़न पर लिया. अगले हफ़्ते जी-8 देशों के शिखर सम्मेलन से पहले इस संगीत समारोह का उद्देश्य से दुनिया के शीर्ष राजनेताओं पर ग़रीबी दूर करने के लिए दबाव बनाना. इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक रॉक स्टार बॉब गेल्डॉफ़ ने कहा कि शनिवार का दिन उम्मीद, संभावनाओं और जीवन से भरपूर रहा. लंदन में धूम लंदन में लाइव-8 नाम के इस संगीत कार्यक्रम में मेडोना, यू-2, कोल्डप्ले, सर एल्टन जॉन और स्टिंग ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी सितारों ने इस समारोह के कारण गिनाए और यह भी बताया कि वे क्यों इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. मंच पर से पॉप स्टॉर मेडोना ने दर्शकों से पूछा, "क्या आप एक क्रांति के लिए तैयार हैं? क्या आप इतिहास बदलने के लिए तैयार हैं? मैं पूछती हूँ, क्या आप तैयार हैं?" मेडोना के साथ मंच पर उपस्थित से 20 साल पहले इसी तरह के संगीत आयोजन में शामिल हुए 24 वर्षीय बिरहन वोल्डू. वोल्डू भूख से पीड़ित उन बच्चों में शामिल थे जिन्हें उस समारोह में शामिल किया गया था. फिलाडेल्फिया में डेस्टिनी चाइल्ड, जे ज़ेड और बॉन जोवी जैसे बड़े कलाकारों ने मंच पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया जबकि मंच सँभाला अभिनेता और गायक विल स्मिथ ने. विल स्मिथ ने कहा, "200 से ज़्यादा साल पहले अमरीका ने अपनी आज़ादी की घोषणा की थी. आज हम यहाँ इकट्ठा हुए हैं अपनी अंतर निर्भरता घोषित करने. हम सभी इस मुद्दे पर एक साथ हैं." कनाडा में ब्रायन एडम्स और नील यंग ने लोगों की भारी भीड़ का मनोरंजन किया. मॉस्को के रेड स्क्वायर पर पेट शॉप ब्वायज़ ने अपना कार्यक्रम पेश किया. टोक्यो में सबसे पहले लाइव-8 कार्यक्रम शुरू हुआ था जहाँ ब्योर्क ने मंच संभाला. जबकि बर्लिन में हुए संगीत समारोह में ग्रीन डे जैसे बड़े नाम शामिल हुए. जोहानसबर्ग में कार्यक्रम के दौरान सबसे ज़्यादा शोर उस समय हुआ जब दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला मंच पर पहुँचे. उन्होंने लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि जी-8 के नेताओं के पास यह एक ऐतिहासिक मौक़ा है कि वे सभी के बेहतर भविष्य के लिए संभावनाओं और उम्मीद का दरवाज़ा खोलें. आलोचना लंदन के हाइड पार्क में दो लाख से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया जबकि ब्रिटेन के कई हिस्सों में लगे बड़े-बड़े टीवी सेटों पर हज़ारों लोगों ने इस संगीत समारोह का आनंद लिया. सर पॉल मैकार्टनी ने कहा, "हर व्यक्ति जो यहाँ आया है वह एक सही कारण से आया है. हम उम्मीद करते हैं कि लोग, जी-8 के प्रमुख सभी इसे सुन रहे होंगे. वे इसकी अनदेखी नहीं कर सकते. यह हमारा समय है, यह हमारा क्षण है और यह हमारे लिए मौक़ा है कि हम सही कारण के लिए खड़े हों." लेकिन ऐसा भी नहीं था कि इस चर्चित संगीत समारोह की आलोचना न हुई हो. कई लोगों का तर्क था कि दुनिया में ग़रीबी को यह ज़रूरत से ज़्यादा आसान ढंग से देखने की कोशिश है. ग़रीबी के ख़िलाफ़ अभियान में जुटे कई संस्थाओं और कई अफ़्रीकी नेताओं का यह मानना था कि कार्यक्रम में ज़्यादा ध्यान पैसे पर लगा था. जबकि ग़ैर बराबरी का व्यापार और अफ़्रीका में सुशासन जैसे मुद्दे पीछे छूट गए. ढाई करोड़ से ज़्यादा लोगों ने दुनिया के कई हिस्सों से इस संगीत समारोह के समर्थन में टेक्स्ट मैसेज भेजे. लंदन में लोगों को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा, "वाक़ई में यह एक संयुक्त राष्ट्र है. ग़रीबों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पूरी दुनिया एक साथ आई है. ग़रीबों और कमज़ोर लोगों की ओर से मैं आपको धन्यवाद देता हूँ." वहीं स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबरा में शनिवार को दो लाख प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण रैली निकाली और राजनेताओं से अपील की कि वे अफ़्रीका में ग़रीबी दूर करने के लिए क़दम उठाएँ. स्कॉटलैंड में अगले सप्ताह दुनिया के आठ सबसे धनी राष्ट्रों के समूह जी-8 का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||