BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 18 जून, 2005 को 08:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बॉलीवुड के दीवाने हैं ईरानी

ईरान चुनाव
ईरान के चुनावों में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही है
ईरान में उतरते ही सबसे पहले जो अहसास होता है वह है लखपति बनने का.

इमाम खुमैनी हवाई अड्डे पर जैसे ही मैंने दो सौ अमरीकी डॉलर ईरानी मुद्रा में परिवर्तित कराए मुझे 18 लाख ईरानी रियाल पकड़ा दिए गए.

ये अलग बात है कि हवाई अड्डे से होटल के लिए किराए में मुझे डेढ़ लाख रियाल देने पड़े.

तेहरान शहर की आबादी करीब सवा करोड़ हैं. यातायात व्यवस्था बहुत अव्यवस्थित है.

लेकिन भूमिगत मेट्रो का यहाँ जाल बिछा हुआ है. सबसे लंबी लाइन तेहरान स्टेशन से करज तक जाती है और किराया है मात्र 650 रियाल यानी तीन रुपए 25 पैसे.

बस में जहाँ कहीं उतरे, चाहे जितनी दूर. आपको 200 रियाल देते होते हैं यानी सिर्फ़ एक रुपया.

पेट्रोल का भी दाम सुन लीजिए, सिर्फ़ 4 रुपए लीटर. ईरान में शराब पर मनाही है इसलिए यहाँ के लोग चाय बहुत पीते हैं, वो भी बिना दूध की.

चीनी भी नहीं डालते, पीते समय चीनी का एक क्यूब अपने मुँह में रख लेते हैं.

चाय की हर चुस्की के साथ थोड़ी चीनी घुल कर अंदर जाती रहती है.

खाने में रसेदार चीजें बिल्कुल देखने को नहीं मिलती. मसलन चावल के साथ सूखे कबाब खाना यहाँ आम बात है.

फ़िल्मों के दीवाने

भारतीय लोगों को यहाँ बहुत इज़्जत से देखा जाता है और भारतीय फ़िल्मों के तो ईरानी दीवाने हैं.

करीब-करीब हर ईरानी ने शोले और संगम देख रखी है.

अभिनेताओं में सबसे ज़्यादा मशहूर हैं अमिताभ बच्चन, राजकपूर और शाहरूख खाँ.

ईरानी अभिनेत्रियों में श्रीदेवी की बहुत पसंद करते हैं और उनकी फ़िल्म नगीना का ज़िक्र अक्सर किया जाता है.

यहाँ मोटर साइकिलों को टैक्सियों के रूप में चलाया जाता है और उनका किराया भी टैक्सियों से ज़्यादा होता है क्योंकि वो आपको टैक्सियों से जल्दी अपने गंतव्य तक पहुँचाती हैं.

ईरान के चुनाव में रिपोर्टिंग करने के लिए पूरी दुनिया के सौ से अधिक संवाददाता यहाँ पहुँचे हुए हैं.

इनमें हॉलीवुड के नामी अभिनेता शान पेन भी हैं जो सेनफ्राँसिको क्रोनिकल की तरफ से ईरान के राष्ट्रपति का चुनाव कवर करने आए हैं.

वो इससे पहले भी पत्रकारिता से जुड़े काम के सिलसिले में तेहरान आ चुके हैं.

यहाँ कार्यरत विदेशी महिला पत्रकारों को रिपोर्टिंग करते समय अपना सिर ढक कर रखना होता है वो चाहे बीबीसी की फ्राँसिस हैरीसन हों या फिर सीएनएन की क्रिस्टीना अमानपुर.

हमारे संवाददाता रेहान फ़ज़ल इन दिनों ईरान की राजधानी तेहरान में है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>