|
ब्रिटेन में अभी जनमतसंग्रह नहीं: स्ट्रॉ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस और नीदरलैंड के यूरोपीय संविधान को नकारने के बाद ब्रिटेन ने जनमतसंग्रह कराने की योजना स्थगित कर दी है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा कि फ़्रांस और नीदरलैंड में जनमतसंग्रह के नतीजे के बाद यूरोपीय संविधान पर जनमतसंग्रह कराने का कोई मतलब नहीं. विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने संसद में कहा कि सरकार जनमतसंग्रह की किसी भी योजना को स्थगित कर रही है. हालाँकि फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक और जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर का कहना है कि वे चाहते हैं कि संविधान को मंज़ूरी देनी की प्रक्रिया जारी रहे. ब्रिटेन में कंज़र्वेटिव पार्टी के 'शैडो' विदेश मंत्री लिएम फ़ॉक्स ने उन्हें 'राजनीतिक डायनासोर' की संज्ञा देते हुए विदेश मंत्री स्ट्रॉ से अपील की कि वे यूरोपीय संविधान को 'निर्जीव' घोषित कर दें. फ़ॉक्स ने सरकार से अपील की कि वह जनमतसंग्रह कराने की योजना को रद्द कर दे. यूरोपीय संघ के देशों के शीर्ष नेता 16 जून को ब्रसेल्स में मिल रहे हैं और उम्मीद है कि यूरोपीय संविधान के बारे में उसमें ज़रूर चर्चा होगी. कंज़र्वेटिव पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ सदस्य केनेथ क्लार्क ने बताया, "फ़्रांस और नीदरलैंड में हुए जनमतसंग्रह के बाद अब सब कुछ ख़त्म हो गया है." विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा कि यह अकेले ब्रिटेन पर ही नहीं है कि वह यूरोपीय संविधान को मंज़ूरी दे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||