|
पहली बार कुवैती महिलाएँ नगर परिषद में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुवैत के इतिहास में पहली दो महिलाओं को नगर परिषद की सदस्यता दी गई है. ये महिलाएँ उन छह सदस्यों में शामिल हैं जिन्हें परिषद में नियुक्त किया गया है. महत्वपूर्ण है कि हाल में कुवैत की संसद ने महिलाओं को राजनीतिक अधिकार देने के पक्ष में तब मतदान किया था जब वहाँ महिलाओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन किए थे. कुवैती निर्वाचन क़ानूनों में हुए संशोधन के बाद अब वहाँ की महिलाएँ पहली बार मतदान कर सकेंगी और संसदीय व स्थानीय चुनावों में हिस्सा भी ले सकेंगी. नगर परिषद कुवैत में नगर परिषद के सदस्यों को केवल योजना बनाने और सार्वजनिक सेवाओं का निरीक्षण करने का अधिकार है. पिछले हफ़्ते दस पुरुषों को परिषद का सदस्य चुना गया था लेकिन ये चुनाव केवल पुरुषों को ही चुनने के लिए था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ताज़ा नियुक्तियों से संदेश देने की कोशिश की गई है कि महिलाओं को प्रदान किए गए अधिकारों पर पीछे हटने का अब कोई सवाल नहीं है. सरकार के एक मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने अपनी बैठक में महिलाओं को नगर परिषद के सदस्य नियुक्त करने का निर्णय किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||