BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुवैती महिलाओं का ज़ोरदार प्रदर्शन
कुवैती महिलाएँ
कुवैती महिलाओं का कहना है कि उन्हें भी मतदान का अधिकार दिया जाए
सैकड़ों कुवैती महिलाओं ने देश की संसद के बाहर प्रदर्शन किया है. उनकी माँग है कि कुवैत में स्त्रियों को मतदान का अधिकार दिया जाए.

ये प्रदर्शन उस समय हुआ जब संसद में महिलाओं को पूरे राजनीतिक अधिकार दिए जाने पर चर्चा चल रही थी.

अनेक प्रदर्शनकारियों ने हिजाब पहना हुआ था और फिर उनमें से कुछ को संसद के अंदर ले जाया गया.

ऐसा इसलिए किया गया कि वे ख़ुद सुन सकें कि सरकार सदस्यों को इस विषय में विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए किस तरह तेज़ी से काम करने की अपील कर रही है.

अधिकतर इस्लामी राजनीतिक नेता सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं.

उधर स्त्रियों को मतदान का अधिकार दिए जाने के पक्षधर कहते हैं कि ये प्रस्ताव इस्लामी क़ानून के ख़िलाफ़ नहीं है.

उनका कहना है कि कुवैत का संविधान भी ख़ाड़ी देशों - कतर, बाहरीन, ओमान की तरह
समय के मुताबिक बदलना चाहिए क्योंकि वहाँ तो स्त्रियों को मतदान का अधिकार है.

कुवैत कि संसद में हाल के वर्षों में ऐसे ही दो प्रस्ताव पारित नहीं हो पाए थे.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>