|
कुवैत में सैनिकों की गिरफ्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुवैत की सेना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कुछ सैनिको पर अमरीकी सेना पर हमला करने की योजना में शामिल होने का आरोप है और इनसे पूछताछ की जा रही है. कुवैत में करीब 2500 अमरीकी सैनिक तैनात हैं. ये सैनिक सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ अमरीकी लड़ाई के दौरान वहाँ तैनात किए गए थे. कुवैत के रास्ते होकर ही अमरीकी और अन्य देशों की सेनाएं इराक़ जा रही हैं. इराक़ में अमरीकी सैनिक कार्रवाई के दौरान कुवैत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अमरीका को अपनी ज़मीन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी. कुना संवाद समिति के अनुसार कुवैती सेना के प्रवक्ता ने कहा " सेना की खुफिया एजेंसी कुछ सैनिकों से पूछताछ कर रही है. इनके बारे में जानकारी मिली है कि ये अमरीकी सेना पर हमले की तैयारी में थे. " प्रवक्ता युसुफ अब्दलरज्जाक अल मुल्ला ने कहा कि सैनिकों को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है. कुवैत शहर में अमरीकी दूतावास ने पिछले महीने कहा था कि उनके पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि आतंकवादी गुट इस क्षेत्र में हमले की योजना बना रहे हैं. अमरीकी सेना की ओर से इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||