BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 06 अप्रैल, 2005 को 16:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोप के चुनाव के लिए बैठक 18 अप्रैल से
पोप को श्रद्धांजलि
पोप को श्रद्धांजलि देने के लिए अब भी लाखों लोग वैटिकन पहुँच रहे हैं
वैटिकन ने घोषणा की है कि नए पोप के चुनाव के लिए कार्डिनल्स की बैठक 18 अप्रैल से शुरु होगी.

रोमन कैथोलिक ईसाई धर्मगुरू पोप जॉन पॉल द्वितीय के हाल में हुए निधन के बाद ये प्रक्रिया ज़रूरी हो गई है.

लगभग 120 कार्डिनल्स इस बैठक में भाग ले सकते हैं. इस बैठक में भाग लेने वाले कार्डिनल्स सर्वसम्मति से फ़ैसला करेंगे और फ़ैसला करने तक एक ही जगह पर रहेंगे.

बताया गया है कि इस बैठक में वो कार्डिन्लस शामिल नहीं होंगे जिन्हें पोप जॉन पॉल ने सन 2003 में नियुक्त तो कर दिया था लेकिन उनकी नियुक्ति को सार्वजनिक नहीं किया गया था.

पोप को श्रद्धांजलि
रोम में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए कई तरह के प्रबंध किए गए हैं

वैटिकन में एक प्रवक्ता का कहना था कि इसका पोप जॉन पॉल की वसीयत में कोई ज़िक्र नहीं था.

उधर पोप जॉन पॉल को श्रद्धांजलि देने दुनिया भर से हज़ारों की संख्या में कैथोलिक मतावलंबी रोम पहुँचे हुए हैं.

पोप का पार्थिव शरीर वैटिकन में सेंट पीटर्स बासिलिका में आम लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है.

इतालवी अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को ग्रीनिच मान समय के अनुसार शाम आठ बजे के बाद और लोगों को दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सेंट पीटर बासिलिका को शुक्रवार को पोप जॉन पॉल के अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया जाना है.

इस समय लगभग दस लाख लोग उस दो किलोमीटर लंबी कतार में हैं जिसमें 14 घंटे के इंतज़ार के बाद सेंट पीटर बासिलिका में दाख़िल होकर पोप जॉन पॉल के अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>