| विश्व के शीर्ष नेताओं ने दुख व्यक्त किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के शीर्ष नेताओं ने पोप जॉन पॉल द्वितीय के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इटली के राष्ट्रपति कार्लो अज़ेग्लियो कियाम्पी ने कहा कि पोप को हमेशा स्वतंत्रता और न्याय के लिए संघर्ष करने वाले के रूप में याद किया जाएगा. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश ने उन्हे शांति और स्वतंत्रता का दूत बताया और कहा कि ईश्वर के एक निष्ठावान सेवक को घर बुला लिया गया है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने पोप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वो रोमन कैथलिक धर्म के एक अरब समर्थकों के अध्यात्मिक नेता तो थे ही, साथ ही वो शांति के लिए अथक प्रयास करते रहे. अन्नान का कहना था कि पोप जॉन पॉल ने विभिन्न धर्मों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरु किया और चर्च के आत्मालोचन के समर्थक रहे. ब्रिटेन की महारानी ऐलिज़ाबैथ द्वितीय ने पोप को शांति का प्रसार करने वाले बताया और प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा कि दुनिया ने एक ऐसा धार्मिक नेता खो दिया है जिसका सभी धर्मों के लोग सम्मान करते थे. समाचार एजेंसियों के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पोप जॉन पॉल के निधन पर दुख व्यक्त किया है और उन्हें 'जनता का पोप' बताया है. उनका कहना था कि वे भारतीयों को इसलिए भी अत्यंत प्रिय थे क्योंकि उन्होंने मदर टेरीसा को संत घोषित किया. प्रधानमंत्री ब्लेयर का कहना था कि पोप जॉन पॉल जीवन भर सामाजिक न्याय के लिए लड़ते रहे और उन्होने हमेशा उत्पीड़ित लोगों का साथ दिया. आयरलैंड के प्रधानमंत्री बर्टी ऐहर्न ने कहा कि पोप जॉन पॉल गहरी श्रद्धा और विश्वास वाले व्यक्ति थे और वे दुनिया के हर कोने में मानवीय सभ्यता और संस्कृति के हर पक्ष से जुड़े रहे. फ़्रांस के राष्ट्रपति ज्याक़ शिराक़ ने कहा कि फ़्रांस का हर व्यक्ति जो कैथलिक चर्च के संदेश को मानता है, पोप के निधन से शोकाकुल है. कनाडा के प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन ने कहा कि इतिहास में ये तथ्य दर्ज किया जाएगा कि पोप जॉन पॉल द्वितीय ने मध्य और पूर्वी यूरोप के लोकतांत्रिक रूपान्तरण और शीत युद्ध के समापन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसराइल के विदेश मंत्री सिल्वान शैलॉम ने कहा कि इसराइल, यहूदी लोगों और पूरी दुनिया ने एक ऐसा व्यक्ति खो दिया है जिसने विभिन्न धर्मों के बीच समझौताकारी और बंधुत्व भाव को बढ़ावा दिया. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा, "हमने एक बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक नेता खो दिया है जिसने शान्ति और न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||