BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोप वीडियो माध्यम से सभा में शामिल
पोप जॉन पॉल द्वितीय
पोप को पर्किंसंस बीमारी है
ईसाई धर्मगुरू पोप जॉन पॉल द्वितीय ने गुड फ़्राइडे के दिन रोम में आयोजित सभा में वीडियो संपर्क के माध्यम से भाग लिया है.

बीमार पोप जब वीडियो तस्वीर में वैटिकन में अपने गिरिजाघर में बैठे हुए नज़र आए तो श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियाँ दिखाकर और शोर कर उनका अभिवादन किया.

दुनिया भर के ईसाई शुक्रवार को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने और उनके स्वर्गारोहण का समारोह मनाने में जुटे.

रोम के कार्डिनल कैमिलो रूइनी ने पोप का संदेश भी पढ़ा जिसमें उन्होंने कहा कि वे उन लोगों के साथ हैं जिनकी दुःख परीक्षा ले रहा है.

पिछले 26 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब रोमन कैथोलिक पोप ईस्टर पर होनेवाले समारोहों में स्वयं भाग नहीं ले सके हैं.

पोप अस्वस्थ

हाल ही में 84 वर्षीय पोप के गले की सर्जरी की गई है. फ़्लू के कारण होने साँस लेने में दिक़्क़त के बाद उनके गले की सर्जरी करनी पड़ी थी.

डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वे गुड़ फ़ाइडे के अवसर पर शहर में निकाले जानेवाली पारंपरिक शोभायात्रा में हिस्सा ने लें.

फ़्लू के कारण ही इस महीने के शुरु में 84 वर्षीय पोप की तबीयत इतनी ख़राब हो गई थी कि उन्हें दस दिनों तक रोम के एक अस्पताल में रहना पड़ा था.

वे 10 फ़रवरी को ही वैटिकन लौटे हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि यूँ तो यह साधारण सी सर्जरी ही थी. लेकिन इसके बाद पोप को बोलने में होने वाली तकलीफ़ और बढ़ जाएगी.

डॉक्टरों का कहना था कि पोप की उम्र और उनकी पर्किंसंस बीमारी के कारण उनके ऊपर ख़तरा बना हुआ है.

पोप जॉन पोल द्वितीयपोप का जीवन
कैथोलिक धर्मगुरू पोप जॉन पोल द्वितीय के जीवन का एक ब्यौरा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>