|
इलाज के बाद पोप वैटिकन लौटे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पोप जॉन पाल द्वितीय रोम के एक अस्पताल में दो सप्ताह तक इलाज कराने के बाद वैटिकन वापस लौट आए हैं. पोप को साँस लेने में तकलीफ़ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में पोप के गले का ऑपरेशन किया गया और उसके बाद से ही वे डॉक्टरों की निगरानी में थे. फ़्लू के कारण ही फरवरी महीने के शुरु में 84 वर्षीय पोप की तबीयत इतनी ख़राब हो गई थी कि उन्हें दस दिनों तक रोम के अस्पताल में रहना पड़ा था. वे दस फ़रवरी को वैटिकन लौटे थे. लेकिन एक बार फिर उन्हें साँस में तकलीफ़ हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अभिवादन वैटिकन लौटते समय पोप मुस्कुरा रहे थे और उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया. उम्मीद है कि इस महीने ईस्टर सप्ताह के मौक़े पर वे लोगों को दर्शन देंगे. लेकिन वैटिकन के एक प्रवक्ता ने कहा कि पोप वैटिकन में भी स्वास्थ्य लाभ करेंगे. माना जा रहा है कि गले के ऑपरेशन के दौरान जो नली डाली गई थी वह उनके गले में ही है. जब उन्होंने अपने अस्पताल की 10वीं मंज़िल से लोगों को दर्शन दिए तो उनकी आवाज़ स्पष्ट नहीं थी लेकिन लोग उनका दर्शन करके ही ख़ुश थे. पोलिश में दिए गए अपने छोटे से संबोधन में पोप ने उन लोगों का आभार व्यक्त किया जो दूर-दराज़ से वहाँ आए हुए थे. इटालियन में पोपो ने संबोधित करते हुए कहा, "प्रिय भाईयों और बहनों. आप लोग इतनी दूर आए-इसके लिए धन्यवाद. सभी के लिए यह सप्ताह अच्छा रहे." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||