|
मध्य पूर्व यात्रा से आशान्वित हैं अन्नान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि फ़लस्तीनी और इसराइली नेताओं के साथ हुई बातचीत के बाद उनका उत्साह बढ़ा है. मध्य पूर्व की यात्रा पर गए कोफ़ी अन्नान ने फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास और इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन से मुलाक़ात की है. रामल्ला में फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में उठाए गए कुछ क़दमों से शांति प्रक्रिया को बल मिलेगा. कोफ़ी अन्नान दोनों पक्षों के बीच थमी पड़ी 'रोडमैप' नामक शांतियोजना को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. इस योजना में इसराइल के साथ एक ऐसे फ़लस्तीनी राष्ट्र के निर्माण की बात की गई है जो व्यावहारिक हो. इसराइली और फ़लस्तीनी मंत्रियों के बीच सोमवार को पश्चिमी तट के पाँच शहरों की सुरक्षा सौंपे जाने के बारे में बातचीत होनी है. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने आशा जताई है कि फ़लस्तीनी चरमपंथी इस सप्ताह युद्धविराम के लिए तैयार हो जाएँगे. वहीं एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में इसराइल ने कहा है कि वह पश्चिमी तट में बिना मंज़ूरी के बनाए गए अपने 24 नाकों को हटा लेगा. उम्मीद कोफ़ी अन्नान ने रामल्ला में यासिर अराफ़ात की क़ब्र पर फूल चढ़ाने के बाद फ़लस्तीनी नेता से मुलाक़ात की. बाद में उन्होंने कहा,"मैं समझता हूँ कि जो भी कुछ हुआ है उससे हमें शांति प्रक्रिया में नई ऊर्जा फूँकने का अवसर मिलेगा". उल्लेखनीय है कि फ़लस्तीनी और इसराइली नेताओं के बीच फ़रवरी में मिस्र के शहर शर्म-अल-शेख़ में एक शिखर वार्ता में संघर्षविराम पर सहमति हुई थी मगर चरमपंथी गुटों ने इसे अभी तक नहीं माना है. शिखर वार्ता के दो सप्ताह बाद ही इसराइली शहर तेल अवीव में एक फ़लस्तीनी आत्मघाती हमलावर ने एक क्लब पर हमला किया जिसके बाद शांति प्रक्रिया पर फिर संकट के बादल मंडराने लगे. महमूद अब्बास ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में सभी फ़लस्तीनी धड़ों की बैठक होनी है और उसमें युद्धविराम पर कोई समझौता हो सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||