|
इराक़ में हिंसा से भरा दिन, 26 शव बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी पुलिस का कहना है कि राजधानी बग़दाद में अंतरिम योजना मंत्री महदी अल हाफ़िद पर गोलियाँ चलाईं गईं लेकिन वे बच गए. हालाँकि गोलीबारी में उनके दो अंगरक्षकों की मौत हो गई. दूसरी ओर सीरिया की सीमा से सटे क़ैम शहर में एक खेत से 26 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इन लोगों पर काफ़ी नज़दीक से गोलियाँ चलाई गईं थीं. एक शव से इराक़ी पुलिस का परिचय पत्र मिला है जबकि बाक़ी मृतकों को नेशनल गार्ड का सदस्य माना जा रहा है. बग़दाद में ही एक अन्य घटना में आत्मघाती हमलावर ने एक होटल को निशाना बनाया जिसमें विदेशी ठेकेदार रहते हैं. इस हमले में कम से कम तीन सुरक्षा गार्ड मारे गए और 40 लोग घायल हो गए. घायलों में 30 अमरीकी ठेकेदार शामिल हैं. बम धमाका बग़दाद के पूर्वी ज़िले में हुई एक अन्य घटना में एक व्यक्ति की उस समय मौत हो गई जब बंदूकधारियों ने एक मिनीबस पर अंधाधुँध गोलियाँ चलाईं. इस बस में एक कुवैती कंपनी के कर्मचारी सफ़र कर रहे थे. राजधानी बग़दाद में ही सैनिक गश्ती दल पर हुए हमले में एक अमरीकी सैनिक मारा गया. पिछले कुछ समय में इराक़ में आत्मघाती कार बम धमाकों की घटनाओं में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है लेकिन विस्फोट के लिए ट्रक का इस्तेमाल बहुत आम नहीं है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों का अनुमान सही हो सकता है क्योंकि ज़्यादातर आत्मघाती हमलों में इराक़ी पुलिस को ही निशाना बनाया गया है. बग़दाद से जिम म्योर का कहना है कि फ़रवरी में चुनाव के समय सुरक्षा में बहुत सख़्ती होने से इस तरह के हमले कम हुए थे लेकिन चरमपंथी दोबारा अपनी सक्रियता बढ़ा रहे दिखते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||