|
बुश ने दी सीरिया को चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और फ़्रांस के राष्ट्रपति याक शिराक ने सीरिया से कहा है कि वह लेबनॉन से अपनी सेना पूरी तरह से हटा ले. राष्ट्रपति बुश ने सीरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि आधे-अधूरे क़दम उठाने से कुछ नहीं होगा. अमरीका का कहना है कि उसने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र और फ़्रांस से इस बारे में बातचीत की है कि लेबनॉन को राजनीतिक नियंत्रण स्थापित करने में कैसे मदद की जाए. पिछले साल सुरक्षा परिषद में अमरीका और फ़्रांस ने मिलकर एक प्रस्ताव पेश किया था जिसमें लेबनॉन से सीरियाई सैनिकों की वापसी की मांग की गई थी. सीरिया के उप विदेश मंत्री वालिद अल मुआलिम ने कहा है कि लेबनॉन में सीरियाई सैनिकों के भविष्य पर उनकी सरकार ने एक योजना तैयार कर ली है. उन्होंने कहा है कि इस योजना का विवरण जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा. आज सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद संसद को संबोधित करने वाले हैं. उम्मीद है कि वे पूर्वी लेबनॉन से सीरियाई सैनिकों की वापसी की घोषणा कर सकते हैं. घोषणा सीरिया पर लेबनॉन से सेना हटाने के लिए बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव को देखते हुए समझा जा रहा है कि आज सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं.
सीरिया और लेबनॉन के अधिकारियों के हाल के बयानों से संकेत मिलता है कि राष्ट्रपति बशर अपनी सेना को पीछे हटा कर लेबनॉन और सीरिया की पूर्वी सीमा पर तैनात कर सकते हैं और कुछ सैनिकों को वापस सीरिया भी बुला सकते हैं. मगर संयुक्त राष्ट्र की यह मांग की सीरिया पूरी तरह वहाँ से सेना हटाए – इससे पूरी नहीं होगी. सीरिया ने लगभग 30 साल पहले लेबनॉन के गृहयुद्ध के दौरान अपनी सेना वहाँ तैनात की थी. सीरिया का अब कहना है कि वो लेबनॉन से सेना हटाएगा लेकिन तुरंत ऐसा नहीं हो सकता और वह तएफ़ संधि की शर्तों के अनुसार ही सेना हटाएगा. तएफ़ संधि के बाद ही लेबनॉन का गृहयुद्ध समाप्त हुआ था. ग़ौरतलब है कि लेबनॉन के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी की पिछले महीने हत्या के बाद से वहाँ से सीरियाई सेनाओं के हटाए जाने की माँग ने तेज़ी पकड़ी है. लेबनॉन के विपक्षी दलों ने इस हत्या में सीरिया का हाथ होने का आरोप लगाया था लेकिन सीरिया ने इसका खंडन किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||