BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 मार्च, 2005 को 01:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सीरिया लोकतांत्रिक बदलाव में रोड़ा'
कोडोंलीज़ा राइस
राइस ने कहा की सीरिया से चरमपंथी गतिविधियाँ चल रहीं हैं
अमरीका ने सीरिया पर आरोप लगाया है कि वह मध्य पूर्व में लोकतांत्रिक बदलाव के रास्ते में रोड़ा बन रहा है.

अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने सीरिया पर आरोप लगाया कि उसकी ज़मीन का इस्तेमाल इराक़ में विद्रोहियों के समर्थन के लिए हो रहा है.

उन्होंने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि सीरिया स्थित इस्लामिक जेहाद का मुख्यालय इसराइली शहर तेल अवीव में हुए हमले में शामिल था.

इस बीच टाइम पत्रिका के साथ इंटरव्यू में सीरिया के राष्ट्रपति असद ने कहा है कि उनकी सेना अगले कुछ महीनों में लेबनान से हट सकती है.

उन्होंने कहा कि उनका यह फ़ैसला लेबनॉन की सुरक्षा स्थिति के साथ-साथ इस पर भी निर्भर करता है कि सीरिया की सुरक्षा को कोई ख़तरा न हो.

सीरियाई राष्ट्रपति ने पहली बार ऐसे संकेत दिए हैं कि उसकी सेनाएँ लेबनान से हट सकती हैं.

संयुक्त राष्ट्र भी यही मांग करता आया है जिसका अमरीका और फ्रांस ने समर्थन किया है.

संकट की शुरुआत

सीरियाई सैनिकों के हटाए जाने को लेकर लेबनान में दो सप्ताह चले सरकार विरोधी धरने-प्रदर्शनों के बाद वहाँ की सरकार ने इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

News image
राष्ट्रपति असद ने सैनिक वापस बुलाने की सशर्त पेशकश की

इस फ़ैसले की घोषणा प्रधानमंत्री उमर करामी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बहस के दौरान की थी. प्रदर्शनकारी सरकार के ख़िलाफ़ राजधानी बेरूत में संसद के पास धरना दिए हुए थे.

प्रदर्शनकारी सीरियाई सेना और गुप्तचर अधिकारियों की लेबनान से वापसी चाहते हैं.

पिछले क़रीब तीस साल से 15 हज़ार सीरियाई सैनिक लेबनान में मौजूद हैं. क़रीब एक पखवाड़े पहले लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी की एक बम विस्फोट में मौत के बाद से वहाँ राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था.

लेबनान के विपक्षी दलों ने हरीरी की मौत में सीरिया का हाथ होने का आरोप लगाया था. जबकि सीरिया ने इस विस्फोट में किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया था.

अमरीका ने भी माँग की थी कि सीरिया लेबनान से अपने सैनिक वापस बुलाए. सीरिया ने अब कहा है कि उसकी नीति लेबनान से जल्द से जल्द सैनिक वापस बुलाने की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>