|
इराक़ धमाके में 6 अमरीकी सैनिक मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में राजधानी बग़दाद के पश्चिमी इलाक़े में एक कार बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम छह अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए. आरंभिक ख़बरों में कहा गया है कि एक इमारत में लोग जमा थे और विस्फोटकों से भरी कार को वहाँ टकरा दिया गया. उसके बाद उस वाहन में अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ. विस्फोट इतना ताक़तवर था कि कुछ लोग कई मीटर दूर जा गिरे. विस्फोट की गंभीरता देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है. इससे पहले सोमवार को बग़दाद के दक्षिणी शहर हिल्ला में एक भयंकर आत्मघाती कार बम हमले में 125 से भी अधिक लोग मारे गए थे और 130 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे. अप्रैल 2003 में सद्दाम हुसैन का शासन ख़त्म होने के बाद से यह ऐसा सबसे बड़ा हमला था जो एक ही स्थान पर हुआ और जिसमें इतने सारे लोगों की मौत हुई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||