BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका पर 'हमले करने की सूचना' मिली
ज़रकावी
अबू मुसाव अल ज़रकावी की अमरीका को तलाश है
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने पाया है कि अल क़ायदा ने अबू मुसाव अल ज़रकावी को अमरीका पर हमले करने पर विचार करने को कहा है.

अबू मुसाव अल ज़रकावी की अमरीका को इराक़ में हो रही विद्रोही गतिविधियों के सिलसिले में तलाश है.

अधिकारियों का कहना है कि गुप्तचर एजेंसियों के कर्मचारियों को ओसामा बिन लादेन के एक वफ़ादार सहयोगी की जरकावी के लिए भेजी गई सूचना का पता चला है.

लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट नहीं बताया है कि इस सूचना में किन निशानों की बात की गई है.

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों का मानना है कि जरकावी ने पिछले साल ओसामा बिन लादेन के अल क़ायदा संगठन के साथ सहयोग करना शुरु किया.

कुछ ही सप्ताह पहले इराक़ ने अबू मुसाब अल जरकावी के एक करीबी सहयोगी बताए जाने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा था.

समी मोहम्मद अली सईद अल जाफ़ नाम के इस व्यक्ति के ख़िलाफ़ बग़दाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 2003 में बम धमाके समेत कई अन्य वारदातों को करने का आरोप है.

फ़िलहाल ये साफ़ नहीं हुआ है कि अमरीकी सरकार ने ये जानकारी सार्वजनिक क्यों की है.

बीबीसी के वॉशिगंटन संवाददाता का कहना है कि अमरीका के बुश प्रशासन ने कई बार ऐसा दिखाने की कोशिश की है कि इराक़ में ही आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में असली जंग लड़ी जा रही है.

सद्दाम हुसैन की प्रतिमासद्दाम हुसैन के बाद...
सद्दाम हुसैन के बाद के इराक़ के महत्वपूर्ण पड़ावों पर एक नज़र.
बुश और केरीबदल रहा है जनमत?
इराक़ के मामले पर ब्रिटेन और अमरीका की जनता की राय तेज़ी से बदल रही है.
इराक़हमले का एक साल
इराक़ पर हमले के बाद एक साल का ब्यौरा तस्वीरों में...
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>