|
बर्मा में आलोचना के बावजूद सम्मेलन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्मा की सैनिक सरकार ने आलोचनाओं के बीच संविधान निर्माण की दिशा में बातचीत शुरू कर दी है. संविधान पर बातचीत में एक हज़ार से ज़्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, हालाँकि इस सम्मेलन की यह कहते हुए आलोचना की जा रही है कि इस सम्मेलन का चरित्र पूरी तरह प्रतिनिधिक नहीं है. मुख्य विपक्षी दल नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी को इस सम्मेलन से अनुपस्थित है. उसकी नेता आंग सान सू ची को उनके ही घर में नज़रबंद रखा गया है. बीबीसी संवाददाता कायली मौरिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि सरकार अपनी उस मुहिम के साथ आगे बढ़ने के लिए डटी हुई नज़र आती है जिसे वह 'लोकतंत्र के लिए रोडमैप' का नाम दे रही है. बर्मा से बाहर कुछ ही नेता इस सम्मेलन की वैधता की दलील से संतुष्ट हैं. अमरीका और यूरोपीय संघ ने बर्मा सरकार की यह कहते हुए आलोचना की है कि वह मुख्य विपक्षी दल को इस सम्मेलन में भाग लेने की व्यवस्था करने में नाकाम रही है. नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने इसलिए इस सम्मेलन में भाग लेने से इनकार कर दिया है क्योंकि सरकार ने आंग सान सू ची को रिहा करने से मना कर दिया है. यह सम्मेलन शुरू होने से पहले एक अन्य जातीय राजनीतिक पार्टी शान नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी के चेयरमैन को गिरफ़्तार कर लिया गया था और उनके साथ शान समुदाय के कुछ अन्य नेताओं को भी गिरफ़्तार कर लिया गया था. यूरोपीय संघ ने बर्मा की सैनिक सरकार से कहा है कि वह आक्रामक रुख़ त्यागकर रचनात्मक बातचीत में आगे बढ़े. यह समझा जाता है कि बर्मा की सैनिक सरकार अगले साल आसियान संगठन की अध्यक्षता हासिल करने से पहले संवैधानिक जनमतसंग्रह कराना चाहती है. मौजूदा सम्मेलन में प्रतिनिधियों से उम्मीद की जा रही है कि वे विधायी अधिकारों के बँटवारे के कुछ बुनियादी सिद्धांत तैयार करेंगे. लेकिन सरकार के एक वरिष्ठ सदस्य ने चेतावनी के अंदाज़ में कहा है कि कुछ घरेलू और विदेशी ताक़तें इस प्रक्रिया में बाधा पहुँचाने की कोशिश कर रही हैं. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने बर्मा की सैनिक सरकार की हाल ही में आलोचना की थी और ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने अपने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे बर्मा घूमने नहीं जाएँ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||