|
जलवायु परिवर्तन पर अमरीका से अनुरोध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि दुनिया में जलवायु परिवर्तन और ग़रीबी जैसे प्रमुख मुद्दों पर सर्वसम्मति बन रही है. विश्व आर्थिक मंच की बैठक को दावौस में संबोधित करते हुए उनका कहना था कि अमरीका को 'ग्लोबल वॉर्मिंग' यानि पृथ्वी के तापमान बढ़ने और ग़रीबी जैसे मुद्दों पर अन्य देशों से विचार-विमर्श करना होगा. ब्रिटेन की सरकार को उम्मीद है कि वह विश्व के औद्योगिक देशों जी-8 की अध्यक्षता के दौरान अमीर देशों को प्रोत्साहित करेगा कि वे अफ़्रीकी देशों का कर्ज़ माफ़ कर दें और उन्हें दी जाने वाली मदद को बढ़ाएँ. दुनिया के व्यवसायिक और राजनीतिक नेताओं की इस बैठक में प्रधानमंत्री ब्लेयर का कहना था कि 'ग्लोबल वॉर्मिंग' का सामना करने से लोगों का जीवन स्तर प्रभावित नहीं होगा. लेकिन इस संदर्भ में उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि आर्थिक विकास को ख़तरे में डालने वाले कदमों की माँग की जाती है तो ये पूरी कोशिशें नाकाम हो सकती हैं. प्रधानमंत्री ब्लेयर ने अन्य मुद्दे भी गिनाए जिनपर उनके मुताबिक सर्वसम्मति बन रही है. उनके अनुसार ये हैं आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई, लोकतंत्र, मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया और अफ़्रीका की समस्याएँ. इस पाँच दिवसीय सम्मेलन में जिन अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी वे हैं चीन की आर्थिक प्रगति और इराक़ का भविष्य. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||