|
बग़दाद में बम धमाके, 13 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में कई बम धमाके हुए हैं. इन घटनाओं में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं. लेकिन अमरीकी सेना ने मृतकों की संख्या 26 बताई है. सबसे भीषण विस्फोट राजधानी के पूर्वी भाग में एक पुलिस स्टेशन के पास हुआ और सबसे ज़्यादा लोग इस घटना में ही मारे गए. बग़दाद के दो हवाई अड्डों पर भी धमाके हुए. एक धमाका एक बैंक में हुआ जहाँ पुलिसकर्मी अपना वेतन लेने के लिए जमा हुए थे. ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को भी निशाना बनाया गया. अमरीकी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेन्ट कर्नल जेम्स हटन का कहना था, "इन सभी आत्मघाती हमलावरों को सुरक्षा बलों ने अपने निशाने तक पहुँचने से पहले ही रोक दिया. हमें लोगों के मरने का दुख है लेकिन असलियत ये है कि बहुत सारे लोग मर सकते थे." ऑस्ट्रेलियाई दूतावास बग़दाद के केंद्रीय भाग में ऑस्ट्रेलिया के दूतावास के बाहर एक ट्रक में धमाका हुआ जिसमें दो लोग मारे गए.
इस विस्फोट में कई लोग घायल हो गए. एक पुलिसकर्मी हुसैन अली का कहना था कि एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन को दूतावास की दीवार और वहाँ रेत की बोरियों में दे मारा. ऑस्ट्रेलिया के दूतावास का कहना था कि उसका कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है. इस घटना के बाद अमरीकी सेना ने पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर ली. हिंसक घटनाएँ बढ़ीं हाल में शिया मुसलमानों की राजनीतिक पार्टी के दफ़्तर के बाहर हुए कार बम धमाके में दो लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे. इराक़ में जनवरी के अंत में होने वाले चुनावों से पहले वहाँ विद्रोहियों ने हिंसक घटनाएँ बढ़ा दी हैं. पिछले सोमवार को भी इराक़ में अलग-अलग हिंसक घटनाओं में 20 लोग मारे गए थे. साथ ही मूसल से कैथोलिक आर्चबिशप का अपहरण कर लिया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||