| इराक़ की सीमा तीन दिनों तक बंद रहेगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अधिकारियों ने घोषणा की है कि 30 जनवरी को होने वाले मतदान के मद्देनज़र तीन दिनों के लिए इराक़ की सीमा बंद कर दी जाएगी. अधिकारियों के अनुसार मतदान के दिन, इसके एक दिन पहले और एक दिन बाद यानी 29, 30 और 31 जनवरी को इराक़ी सीमा बंद रखी जाएगी. इन दिनों सिर्फ़ सऊदी अरब से हज करके लौटने वालों को इराक़ में आने की इजाज़त होगी. इराक़ी अंतरिम सरकार ने तीनों दिन सार्वजनिक अवकाश की पहले ही घोषणा कर दी है. इन दिनों दुकानें और कार्यालय बंद रहेंगे. अधिकारियों का कहना है कि चुनाव ठीक से हो, इसके लिए कुछ और क़दम उठाए जाएँगे. इराक़ में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख़ करीब आ रही है, वैसे-वैसे हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. विद्रोही चुनाव की राह में रोड़े अटकाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही कई बड़ी सुन्नी पार्टियाँ भी चुनाव से अलग हैं. अब इराक़ी अंतरिम प्रशासन कई बड़े क़दम उठा रही है ताकि चुनाव ठीक ढंग से संपन्न हो जाए. सरकार ने बड़े शहरों में वाहनों की आवाजाही को भी सीमित रखने की घोषणा की है ताकि कार बम हमले को रोका जा सके. इसके अलावा कई संवेदनशील इलाक़ों में रात का कर्फ़्यू भी लगाया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||