|
इराक़ की ताज़ा में हिंसा में 15 मौतें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में ताज़ा हिंसा में कम से कम पंद्रह लोग मारे गए हैं. सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरित में एक कार बम के धमाके में छह पुलिसकर्मी मारे गए हैं और अनेक लोग घायल हो गए हैं. दक्षिणी बग़दाद में एक सड़क पर हुए हमले में सात इराक़ी लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए. इसके अलावा समारा में एक बम धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. हिंसा की इन घटनाओं के बीच इराक़ की अंतरिम सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए 2.2 अरब डॉलर खर्च करने की घोषणा की है. इससे पहले सोमवार को चरमपंथियों ने ब़गदाद के पुलिस उप प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी थी औऱ पिछले हफ्ते ब़गदाद के गवर्नर की सरेआम हत्या की गई थी. इराक़ में 30 जनवरी को होने वाले चुनावों से पहले हिंसा मे बहुत तेजी आई है और चरमपंथी मनमाने हमले कर रहे हैं. सुरक्षा इराक़ में अभी भी सुरक्षा का ज़िम्मा अमरीकी बलों के हाथ में है लेकिन धीरे धीरे कई स्थानों पर इराक़ी सैनिकों को नियुक्त किया जा रहा है. हालांकि अमरीकी सुरक्षा अधिकारी लगातार कहते रहे हैं कि इराकी सुरक्षा बल फिलहाल देश की सुरक्षा अपने हाथ में लेने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है. 30 जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए अमरीका और ब्रिटेन ने अपने और सैनिक इराक़ भेजे हैं लेकिन हिंसक घटनाओं में कमी के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||