|
इराक़ में सात अमरीकी सैनिक मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने बताया है कि इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक सड़के के पास हुए एक बम विस्फोट में सात अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई है. बीबीसी के पेंटागन संवाददाता निक चाइल्ड्स का कहना है कि अमरीकी सेना के अनुसार वे सैनिक शाम को गश्त लगा रहे थे कि बम विस्फोट हो गए. हालाँकि उनका वाहन बख़्तरबंद था और तमाम सैनिक साज़ो सामान से लैस था लेकिन विस्फोट इतना ताक़तवर था कि सभी सवार सातों सैनिक मारे गए. इराक़ में अमरीकी सेना पर हुए हमलों में इसे एक बड़ा और ख़तरनाक हमला माना जा रहा है. इसके अलावा इराक़ के पश्चिमी हिस्से में एक और अमरीकी मरीन सैनिक मारा गया. पिछले महीने मूसल शहर में एक अमरीकी सैनिक अड्डे पर भारी बम विस्फोट हुआ था जिसमें अनेक अमरीकी और इराक़ी सैनिक मारे गए थे. हाल के दिनों में हिंसा में आई तेज़ी से अनेक लोग मारे जा चुके हैं और बहुत से घायल हुए हैं. लेकिन इराक़ में अमरीकी नेतृत्व वाली सेनाओं के डिपुटी चीफ़ लैफ़्टिनेंट जनरल थॉमस मेट्ज़ ने कहा है कि इस महीने के आख़िर में प्रस्तावित चुनावों में जितनी देर होगी, उतना ही ख़तरा बढ़ेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||