|
इराक़ की सबसे महँगी टैक्सी यात्रा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद को हवाई अड्डे से जोड़ने वाली 15 मील लंबी सड़क पर सुरक्षित टैक्सी यात्रा दुनिया में सबसे महँगी मानी जाती है. इस राह पर बख़्तरबंद कारों में पश्चिमी सुरक्षा गार्डों के साये में यात्रा की कीमत क़रीब पाँच हज़ार डॉलर बैठती है. मतलब प्रति मील यात्रा का ख़र्च 300 डॉलर से भी ज़्यादा. क़दीसिया एक्सप्रेसवे नामक इस सड़क पर इराक़ी विद्रोही हमला करते रहते हैं. इस सड़क पर बंधक बनाए जाने की भी कई घटनाएँ हुई हैं. लंदन के 'टाइम्स' अख़बार के अनुसार एक सुरक्षा कंपनी के अधिकारी ने कहा, "आप एक इराक़ी टैक्सी में बंदूक लेकर बैठ जाएँ तो 20 डॉलर में भी यह यात्रा कर सकते हैं." लेकिन साथ ही उसने आगाह किया कि अगवा कर लिए जाने पर विद्रोही लाखों डॉलर की माँग कर सकते हैं. सुरक्षा का धंधा क़रीब पाँच हज़ार डॉलर ख़र्च करने वाले यात्री को आमतौर पर दो कारों के काफ़िले में चार पश्चिमी सुरक्षा गार्ड सुरक्षित हवाई अड्डे से शहर तक ले जाते हैं. ये सुरक्षाकर्मी आम तौर पर पूर्व सैनिक होते हैं, और अपने साथ सबमशीन गन और एम-16 या एके-47 राइफ़ल लेकर चलते हैं. एक कार 100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से यात्री को ले जा रही होती है, जबकि उसके ठीक पीछे चल रही दूसरी कार में चल रहे होते हैं चौकस सुरक्षाकर्मी. बग़दाद हवाई अड्डे से दिन भर में सिर्फ़ दो यात्री विमान ही उड़ान भरते हैं. इन उड़ानों का कोई नियमित टाईम-टेबल नहीं है, क्योंकि विद्रोहियों के मोर्टार हमले के कारण ऐसा संभव नहीं है. बग़दाद हवाई अड्डा इराक़ में अमरीकी सैनिकों के मुख्यालय के समान है. इराक़ में अमरीका का असैनिक प्रशासन बग़दाद के ग्रीन-ज़ोन नामक इलाक़े से चलता है. विदेशों से आकर काम करने वालों पर हमले की बढ़ती घटनाओं के कारण उनका सुरक्षा ख़र्च बहुत बढ़ गया है. एक अनुमान के अनुसार इराक़ में सक्रिय विदेशी कंपनियों के ख़र्च का 10 प्रतिशत सुरक्षा गार्डों पर जाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||