|
बग़दाद की मस्जिद में सैनिक कार्रवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद की एक प्रमुख मस्जिद पर इराक़ी सैनिक कार्रवाई में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है. इस कार्रवाई को अमरीकी सैनिकों का समर्थन प्राप्त था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इराक़ी नेशनल गार्ड के 300 जवानों ने जुमे की नमाज़ के बाद बग़दाद की अबू हनीफ़ा मस्जिद पर धावा बोला. उन्होंने गोलीबारी करने से पहले स्टन-ग्रेनेड फेंके. इस कार्रवाई में मस्जिद के इमाम समेत अनेक लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. माना जाता है सुरक्षा बल वहाँ फ़लूजा से भागे चरमपंथियों की तलाश में पहुँचे थे. अन्य घटनाएँ बग़दाद में ही कार बम विस्फोट की घटना में शुक्रवार को एक इराक़ी पुलिसकर्मी की मौत हो गई. कार बम से इराक़ी पुलिस के एक काफ़िले को निशाना बनाया गया था. उधर फ़लूजा में अब भी छिटपुट संघर्ष जारी है. अमरीकी सेना ने कहा है कि फ़लूजा पर हमले में 1,200 से ज़्यादा चरमपंथी मारे गए हैं, जबकि एक हज़ार से ज़्यादा चरमपंथियों को हिरासत में ले लिया गया है. कार्रवाई में 51 अमरीकी सैनिकों की भी मौत हुई, जबकि 425 सैनिक घायल हो गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||