| भारत-यूरोपीय संघ करेंगे भागीदारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत यूरोपीय संघ के साथ रणनीतिक भागीदारी करेगा. इससे पहले अमरीकी, कनाडा, रूस, जापान और चीन यूरोपीय संघ के साथ रणनीतिक भागीदारी कर चुके हैं. इस संबंध में घोषणा अगले हफ़्ते हेग में दोनो पक्षों की होने वाली बातचीत के बाद की जाएगी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बैठक में भाग लेने के लिए वहाँ जाएँगे. भारत के विदेश सचिव श्याम सरन ने दिल्ली में कहा कि हेग में दोनो पक्षों को आतंकवाद, पर्यावरण, ऊर्जा, सूचना तकनीक, जैवप्रौद्यगिकी जैसे मुद्दो पर एक दस्तावेज़ पर चर्चा करेंगे. यूरोपीय संघ भारत का साथ व्यापार में उसका सबसे बड़ा भागीदार है और भारत की लगभग 25 प्रतिशत निर्यात यूरोपीय संघ को होती है. भारत की कोशिश है कि उसके उत्पाद यूरोपीय संघ के बाज़ार में ज़्यादा मात्रा में पहुँचें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||