BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 जून, 2004 को 02:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूरोपीय संघ का पहला संविधान स्वीकृत
यूरोपीय संघ
अब सभी देशों को अपनी संसद में या जनता से संविधान को मान्यता दिलवानी होगी
यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच ब्रसेल्स में कई घंटों की बहस के बाद संघ के पहले संविधान पर सहमति हो गई है.

शुक्रवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में सदस्य देशों के नेताओं ने संविधान के अंतिम दस्तावेज़ को मंज़ूरी दी.

संघ के शिखर सम्मेलन में 25 सदस्यों के नेताओं के बीच इसपर दो दिनों तक गहन चर्चा और सौदेबाज़ी हुई.

इस संविधान को लेकर चार वर्षों तक बहस चली और तैयारियाँ भी की गईं.

मगर यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के पद का फ़ैसला नहीं हो सका है.

इस पद की दावेदारी को लेकर थोड़ा विवाद भी रहा जिसके बाद ये तय हुआ कि इसका फ़ैसला बाद में होगा.

संविधान

यूरोपीय संघ के संविधान का मसौदा आयरलैंड के प्रधानमंत्री बर्टी एहर्न ने रखा जिसे अन्य सदस्यों ने स्वीकार किया.

आयरलैंड अभी यूरोपीय संघ की अध्यक्षता कर रहा है.

 ये ब्रिटेन और यूरोप के लिए एक कामयाबी है
टोनी ब्लेयर

संविधान को मंज़ूरी दिए जाने के बाद अब सभी 25 सदस्यों को या तो अपनी संसद के माध्यम से या जनमत संग्रह के माध्यम से इसे मंज़ूरी दिलवाना होगा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि यूरोपीय संघ के संविधान से एक ऐसे यूरोप का रास्ता खुलता है जहाँ शक्तिशाली राष्ट्र आपस में सहयोग करेंगे.

उन्होंने कहा,"ये ब्रिटेन और यूरोप के लिए एक कामयाबी है".

 ये यूरोप के लिए एक बड़ा दिन है.
ज़्याक शिराक

ब्लेयर ने कहा कि समझौते में आर्थिक, रक्षा और विदेश मामलों पर वीटो का अधिकार दिए जाने की ब्रिटेन की माँग पर ध्यान दिया गया है.

फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने कि संविधान पर सहमति 'यूरोप के लिए एक बड़ा दिन' है.

फ़्रांस ने इससे पहले ये शिकायत की थी कि ब्रिटेन अपने साथ विशेष व्यवहार करवाने के लिए बहुत ज़्यादा माँग कर रहा है.

यूरोपीय आयोग का प्रमुख

News image
वर्तमान प्रमुख रोमानो प्रोदी का कार्यकाल अक्तूबर में समाप्त हो रहा है

यूरोपीय आयोग के संघ के पद पर नियुक्ति के सवाल पर ब्रिटेन का फ़्रांस और जर्मनी से मतभेद बना हुआ है.

वर्तमान प्रमुख रोमानो प्रोदी का पाँच वर्ष का कार्यकाल अक्तूबर में समाप्त हो रहा है.

फ़्रांस और जर्मनी बेल्जियम के प्रधानमंत्री गाय वरहॉफ़्सटैट का समर्थन कर रहे हैं.

मगर ब्रिटेन उनकी दावेदारी का विरोध कर रहा है.

इसके बाद वरहॉफ़्सटैट ने कहा है कि वे अब इस पद के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

ब्रिटेन के एक आयुक्त क्रिस पैटन का नाम भी सुझाया गया मगर फ्रांस ने उनका विरोध किया है.

आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है कि क्रिस पैटन भी अब पीछे हट गए हैं.

उन्होंने उम्मीद जताई है कि 30 जून तक प्रमुख के पद का मामला सुलझा लिया जाएगा.

आयरलैंड 30 जून तक यूरोपीय संघ की अध्यक्षता कर रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>