|
प्रमुख के नाम पर सहमति की कोशिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ के नेता अभी इस बात पर एकमत नहीं हो पाए हैं कि आख़िर यूरोपीय आयोग का नया प्रमुख कौन होगा. इस विषय को लेकर अब दूसरे दिन भी संघ के नेता मिलने वाले हैं क्योंकि ब्रसेल्स में पहले दिन देर रात तक हुई बातचीत विफल रही है. फ़्रांस और जर्मनी बेल्जियम के प्रधानमंत्री गाय वरहॉफ़्सटैट का समर्थन कर रहे हैं मगर ब्रिटेन का मानना है कि यूरोपीय संघ को और संघीय ढाँचा लेना चाहिए. कुल मिलाकर बातचीत कोई उपाय तलाश करने में विफल रही जबकि आयरलैंड के प्रधानमंत्री बर्टी अहर्न का कहना है कि अगला दिन भी सलाह-मशविरे का एक लंबा दिन होगा. सभी नेता यूरोपीय संघ के विस्तार के बाद पहली बार एक संविधान को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. मई में 10 नए सदस्य देश यूरोपीय संघ में शामिल हुए थे और इस तरह सदस्य देशों की संख्या बढ़कर 25 हो गई थी. ब्रसेल्स में मौजूद बीबीसी संवाददाता क्रिस मॉरिस का कहना है कि आयोग के प्रमुख का पद काफ़ी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि वही व्यक्ति संघ के कार्यकलापों का प्रमुख होगा जिससे यूरोप के लिए एक दृष्टि का विकास होना है. समस्या ये है कि यूरोपीय संघ के लिए कई प्रतिस्पर्धी दृष्टियाँ हैं और इसीलिए अभी तक एक नाम पर आम सहमति नहीं हो पा रही है. ब्रिटेन ने वरहॉफ़्सटैट का विरोध खुलकर किया है. कई नाम इस बीच ब्रिटेन के एक आयुक्त क्रिस पैटन का नाम भी आश्चर्यजनक रूप से सामने आ रहा है. यूरोपीय संसद में यूरोपियन पीपुल्स पार्टी नाम वाले एक गुट ने उनका नाम रखा है.
मगर फ़्रांस पैटन की जगह वरहॉफ़्सटैट के नाम को समर्थन दे रहा है. फ़्रांस के राष्ट्रपति ज्याक़ शिराक का कहना था कि उनके अनुसार एक ऐसे देश के व्यक्ति का प्रत्याशी होना ठीक नहीं है जो सभी यूरोपीय नीतियों में साझीदार नहीं है. ये टिप्पणी ब्रिटेन और डेनमार्क के संदर्भ में मानी जा रही है क्योंकि दोनों ने ही अभी तक यूरोपीय संघ की साझा मुद्रा यूरो नहीं अपनाई है. आयोग के पूर्व अध्यक्ष रोमानो प्रोदी का कहना था कि उनके बाद पद सँभालने वाला कोई नाम सहज ही नहीं दिख रहा है. प्रोदी का कार्यकाल अक्तूबर में ख़त्म हो रहा है. वरहॉफ़्सटैट और पैटन के अलावा अहर्न, ऑस्ट्रिया के चांसलर वोल्फ़गैंग शुसेल, नैटो के पूर्व प्रमुख हेवियस सोलाना, पुर्तगाल के आयुक्त एंटोनियो विटोरिनो और यूरोपीय संसद के अध्यक्ष पैट कॉक्स का नाम भी प्रमुखता से सामने आ रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||