BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 नवंबर, 2004 को 02:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेक्सस से जुड़ी है बुश की पहचान
राष्ट्रपति बुश
राष्ट्रपति बुश को मज़किया और हँसमुख व्यक्ति की तरह जाना जाता है
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का जन्म 1946 में कनेक्टिकट में हुआ था और उनकी परवरिश एक सफल और मशहूर राजनीतिक परिवार में हुई.

उन्होंने येल और हार्वर्ड जैसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई की.

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर के बेटे बुश जूनियर ने कभी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा था.

राष्ट्रपति बुश तेल के उद्योग से संबंध रखते थे फिर काफ़ी पैसा कमाने के बाद वे एक बेसबॉल की टीम के मालिक बने.

राष्ट्रपति बुश को एक मज़ाकिया और हँसमुख व्यक्ति की तरह जाना जाता है. जब वे लगभग 40 वर्ष के थे उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया और निष्ठावान ईसाई बन गए. फिर उन्होंने राजनीति में क़दम रखा और टेक्सस राज्य के गवर्नर बने.

विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति होने और व्हाइट हाऊस में रहने के बावजूद भी बुश अपने आप को टेक्सस राज्य से जोड़ना ज़्यादा पसंद करते है. एक ऐसा राज्य जहाँ लोग रोज़ गिरजाघर जाते है और दूसरों के मुक़ाबले अपने आप को ज़्यादा मर्द समझते है.

जॉर्ज बुश जब जनवरी 2001 में राष्ट्रपति चुनाव जीतकर वाशिंगटन पहुँचे तो ज़्यादातर लोगों ने सोचा था कि अगले चार वर्षों में ज़्यादा हलचल नहीं रहेगी.

उन्होंने 2000 का राष्ट्रपति चुनाव घरेलू मुद्दों पर लड़ा था साथ ही एक नरम विदेश नीति का भी वादा किया था. उन्होंने कहा था कि वो सबको एकजुट करेंगे अलग-थलग नहीं.

मगर ऐसा हो ना सका, अंत में अमरीका के इतहास में वो एक ऐसे राष्ट्रपति की तरह दर्ज हो गए जिन्होंने इराक़ समेत कई मुद्दों पर दुनिया को दो हिस्सों में बाँट दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>