|
टेक्सस से जुड़ी है बुश की पहचान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का जन्म 1946 में कनेक्टिकट में हुआ था और उनकी परवरिश एक सफल और मशहूर राजनीतिक परिवार में हुई. उन्होंने येल और हार्वर्ड जैसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई की. अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर के बेटे बुश जूनियर ने कभी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा था. राष्ट्रपति बुश तेल के उद्योग से संबंध रखते थे फिर काफ़ी पैसा कमाने के बाद वे एक बेसबॉल की टीम के मालिक बने. राष्ट्रपति बुश को एक मज़ाकिया और हँसमुख व्यक्ति की तरह जाना जाता है. जब वे लगभग 40 वर्ष के थे उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया और निष्ठावान ईसाई बन गए. फिर उन्होंने राजनीति में क़दम रखा और टेक्सस राज्य के गवर्नर बने. विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति होने और व्हाइट हाऊस में रहने के बावजूद भी बुश अपने आप को टेक्सस राज्य से जोड़ना ज़्यादा पसंद करते है. एक ऐसा राज्य जहाँ लोग रोज़ गिरजाघर जाते है और दूसरों के मुक़ाबले अपने आप को ज़्यादा मर्द समझते है. जॉर्ज बुश जब जनवरी 2001 में राष्ट्रपति चुनाव जीतकर वाशिंगटन पहुँचे तो ज़्यादातर लोगों ने सोचा था कि अगले चार वर्षों में ज़्यादा हलचल नहीं रहेगी. उन्होंने 2000 का राष्ट्रपति चुनाव घरेलू मुद्दों पर लड़ा था साथ ही एक नरम विदेश नीति का भी वादा किया था. उन्होंने कहा था कि वो सबको एकजुट करेंगे अलग-थलग नहीं. मगर ऐसा हो ना सका, अंत में अमरीका के इतहास में वो एक ऐसे राष्ट्रपति की तरह दर्ज हो गए जिन्होंने इराक़ समेत कई मुद्दों पर दुनिया को दो हिस्सों में बाँट दिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||