|
भारत और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की जीत का स्वागत करते हुए दोनों देशों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होने की उम्मीद व्यक्त की है. भारत ने भी अमरीका से अपने संबंध बढ़ाने की बात की है. बीबीसी हिंदी सेवा से बातचीत में पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद ने कहा कि राष्ट्रपति बुश और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच क़रीबी रिश्ता है. उन्होंने कहा, “आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने जो भूमिका अदा की है उसके लिए राष्ट्रपति बुश उनके प्रशंसक है." शेख़ रशीद का कहना था कि पाकिस्तान में लोगों का सोचना है कि आने वाले चार वर्षों में पाकिस्तान और अमरीका के बीच अलग-अलग मसलों पर बेहतर रिश्ता क़ायम होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को आशा है कि मुस्मिल समुदाय की शिकायतें ख़ासतौर पर फ़लस्तीन और कश्मीर के मुद्दे को राष्ट्रपति बुश जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करेंगे. इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने सतर्कतापूर्वक अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अमरीका के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||