|
जॉन केरी ने एकता पर बल दिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन कैरी ने सार्वजनिक तौर पर मान लिया है कि वे चुनाव हार गए हैं. इससे पहले कैरी ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को अपने इस फ़ैसले के बारे में फ़ोन पर बताया. बाद में बोस्टन में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति बुश को बधाई दी और साथ ही बुरी तरह से विभाजित अमरीकी समाज के ख़तरों और एकता की ज़रूरत की बात की. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आज से ही लोगों को एक करने का काम शुरु हो जाएगा." उनका कहना था कि चुनाव का नतीजा मतदाताओं पर छोड़ देना चाहिए और ये लंबी क़ानूनी लड़ाई से तय नहीं किया जाना चाहिए.
यदि हमारे जीतने की कोई संभावना होती तो मैं लड़ाई बीच में नहीं छोड़ता. मुझे उम्मीद है कि आज से लोगों को एक करने का काम शुरु हो जाएगा. उन्होंने स्वीकार किया कि ये स्पष्ट हो गया थी कि वे ओहायो में हुई चनावी जीत नहीं सकते. कैरी और उपराष्ट्रपति पद के डेमोक्रैटिक उम्मीदवार जॉन एडवर्ड्स का उनके समर्थकों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया. राष्ट्रपति पद के लिए हुए चनावों में सीनेट और अमरीकी काँग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी के ज़्यादा उम्मीदवार विजयी हुए हैं. खींचतान व्हाइट हाउस पहले ही कह चुका है कि राष्ट्रपति बुश अमरीकी चुनाव में विजयी रहे हैं लेकिन काफ़ी देर तक डेमोक्रैटिक पार्टी ने हार स्वीकार नहीं की थी. इससे पहले माना जा रहा था कि सारा दारोमदार ओहायो के नतीजों पर है. ओहायो राज्य के 20 इलेक्ट्रोरल वोट हैं. जॉर्ज बुश और जॉन केरी का मुक़ाबला ओहायो राज्य में केंद्रित हो गया था. पहले दो टेलीविज़न नेटवर्क फ़ॉक्स और एनबीसी ने ओहायो राज्य में बुश की जीत की भविष्यवाणी की लेकिन सीनेटर जॉन केरी के चुनाव प्रचार प्रबंधक का तब कहना था कि केरी को ओहायो में जीत का भरोसा है. अनेक अमरीकी चैनलों ने पहले ही महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य फ़्लोरिडा में बुश की जीत की घोषणा कर दी थी. फ्लोरिडा राज्य से 27 इलेक्टोरल कॉलेज के वोट हैं. भारी मतदान इससे पहले मंगलवार को मतदाताओं की अपेक्षा से ज़्यादा संख्या में आगे आने के कारण अधिकतर मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी क़तारें देखने को मिलीं. कई जगह निर्धारित अवधि के बाद भी मतदान केंद्रों को खुला रखा गया. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने टेक्सस में अपना वोट डाला, जबकि जॉन केरी ने बोस्टन में मतदान किया. दोनों ने परंपराओं को छोड़ते हुए मतदान के दिन भी चुनाव प्रचार किया. अमरीका के अधिकतर हिस्सों में भारी संख्या में वोटर मतदान केंद्रों तक आए. माना जाता है कि मतदान का प्रतिशत 40 वर्षों में सबसे ज़्यादा रहेगा. अनुमानों के अनुसार 60 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||