|
यूरोपीय संघ के संविधान पर दस्तख़त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ के 25 सदस्य देशों के नेताओं ने संघ के नए संविधान पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस मौक़े पर रोम के उसी कक्ष में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें 1957 में यूरोपीय संघ के गठन के लिए रोम संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे. यूरोपीय संघ के संविधान पर हस्ताक्षर ऐसे समय हुआ है जब इटली के रोको बुटिलयानी को यूरोपीय आयोग में शामिल किए जाने पर विवाद चल रहा है. इस विवाद के चलते नए अध्यक्ष ज़ूज़े मैनुएल बरोज़ो ने आयोग के सदस्यों के नाम की घोषणा नहीं की है. संघ को और मज़बूत करने की दृष्टि से नए संविधान पर हस्ताक्षर किए गए है. इससे संघ के पास एक पूर्णकालिक अध्यक्ष और विदेश मंत्री होंगे. सुरक्षा-व्यवस्था यूरोपीय संघ के संविधान पर दस्तख़त के लिए जुटे नेताओं की सुरक्षा के लिए रोम में सात हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए है और एफ़-16 लड़ाकू विमान भी शहर की निगरानी कर रहे हैं.
संविधान पर हस्ताक्षर से पहले यूरोपीय आयोग के नए प्रमुख ज़ूज़े मैनुएल बरोज़ो ने कहा, "मुझे आशा है कि संघ में शामिल देश, संसद और यूरोप के नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी समझकर इस संविधान को स्वीकृति देंगे जिससे एक नए संघ के लिए रास्ता साफ़ हो." बरोज़ो का कहना था कि यूरोपीय संघ के नए संविधान से 'और ज़्यादा लोकतांत्रिक संघ' जन्म होगा. उन्होंने सभी 25 सदस्य देशों से आग्रह किया कि वे संधि को जल्द से जल्द स्वीकृति दे. यूरोपीय संघ के सभी देशों को संविधान से जुड़ी संधि को स्वीकृति देनी होगी और संभावना है कि कुछ देश इसका विरोध कर सकते है. फ्रांस और ब्रिटेन समेत कई देश इस संधि को स्वीकृति देने के लिए देश में जनमत संग्रह कराएँगे. स्पेन यूरोपीय संघ का सबसे पहला देश होगा जहाँ फरवरी में जनमत संग्रह होने की संभावना है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ का कहना है कि अगर सत्तारूढ़ लेबर पार्टी फिर सत्ता में आती है तो सन 2006 में यूरोपीय संविधान पर जनमत संग्रह होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||