|
रूस में शोक का माहौल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में बेसलान शहर के बंधक संकट में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. बेसलान के एक स्कूल में हुए इस बंधक कांड में 335 लोग मारे गए थे जिसमें आधी संख्या बच्चों की है. वहाँ 104 परिवार अंतिम संस्कार कर रहे हैं. रूस में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. रूस में राष्ट्रध्वज आधे झुके हुए हैं और टेलीविज़न पर मनोरंजक कार्यक्रमों का प्रदर्शन रोक दिया गया है. इस बीच रूस में रेड क्रॉस ने बंधक संकट के दौरान घायल हुए 400 लोगों के इलाज के लिए उपकरणों की ख़रीद के लिए आर्थिक मदद की अपील की है. अभी 200 और लोगों का कोई पता नहीं चल सका है. हमलावर की तस्वीर
इस बीच रूस के सरकारी टेलीविज़न पर एक कथित हमलावर को दिखाया है गया है. टेलीविज़न पर इस व्यक्ति के हाथ पीछे की और बंधें थे और वह ये कह रहा है कि उसने बेस्लान में किसी भी बच्चे को नहीं मारा. टीवी पर इस व्यक्ति को दिखाकर रूसी अधिकारियों ने अपने इन दावों को सही ठहराने के लिए पहली बार ऐसे सबूत पेश किए हैं कि तीन हमलावरों को जीवित पकड़ लिया गया था. टीवी पर दिखाए गए व्यक्ति की भाषा से ऐसा लगता है कि वह उसी क्षेत्र का है ना कि विदेशी. ये व्यक्ति टीवी पर कह रहा था,"मैं सचमुच वहाँ मारने के लिए नहीं गया और मैं भी मरना नहीं चाहता. मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूँ कि मैं ज़िंदा रहना चाहता हूँ". टेलीविज़न पर बताया गया कि ये कथित अपहर्ता भागने की कोशिश कर रहा था जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा. बताया गया कि उसने अपनी दाढ़ी हटा ली थी और बंधकों के साथ ही भागने की कोशिश कर रहा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||