|
सिस्तानी नजफ़ पहुँचे, कूफ़ा में 70 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के शिया आध्यात्मिक नेता आयतुल्ला अली सिस्तानी नजफ़ में लड़ाई रुकवाने के इरादे से अपने हज़ारों समर्थकों के साथ वहाँ पहुँच गए हैं. इससे पहले नजफ़ के नज़दीकी शहर कूफ़ा में एक मस्जिद के अंदर और आसपास हुए अनेक हमलों में 70 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई और 300 से ज़्यादा घायल हो गए. इनमें से ज़्यादातर लोगों की मौत मस्जिद के अंदर और उसके आसपास हुए विस्फोटों से हुई. मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना है कि विस्फोट मोर्टार हमलों की वजह से हुए. अभी यह साफ़ नहीं है कि मोर्टार हमला किसने किया लेकिन अमरीकी सेनाओं और इराक़ी सरकार की सेनाओं ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ कूफ़ा की इसी मस्जिद में क़रीब-क़रीब हर शुक्रवार को शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र भाषण देते हैं जिनके समर्थक नजफ़ में अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं. इन विस्फोटों के कुछ ही देर बाद कुछ बंदूकधारियों ने हज़ारों लोगों की उस भीड़ पर गोलीबारी की जो नजफ़ में सिस्तानी से मुलाक़ात करने के लिए कूफ़ा से जा रही थी. बातचीत उधर नजफ़ पहुँचकर सिस्तानी के प्रतिनिधियों ने शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के प्रतिनिधियों से बातचीत शुरू कर दी.
मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों और अमरीकी सेना के बीच नजफ़ में क़रीब तीन सप्ताह से लड़ाई रही है. उनके नजफ़ पहुँचने के कुछ घंटे पहले ही इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने घोषणा की कि इराक़ी सरकार और अमरीकी सेना नजफ़ में 24 घंटे का युद्ध विराम लागू कर रहीं हैं. सिस्तानी बुधवार को लंदन से अपने इलाज के बाद इराक़ वापस लौटे थे. इराक़ के अलग-अलग हिस्सों से भी लोग बड़ी संख्या में उनके काफ़िले में शामिल हुए. बसरा से नजफ़ तक के आठ घंटे का उनका सफ़र काफ़ी धीमा रहा. रास्ते में सड़क के दोनों ओर खड़े हज़ारों लोगों ने उनका स्वागत किया. सिस्तानी से उम्मीद आयतुल्ला अली सिस्तानी इराक़ में शिया समुदाय के सबसे बड़े नेता हैं और उनकी कोशिश से नजफ़ में पिछले तीन सप्ताह से जारी लड़ाई रूकने की उम्मीद की जा रही है. समझा जा रहा है कि सिस्तानी नजफ़ के लिए किसी शांतियोजना की घोषणा कर सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||