|
समाधान के लिए सिस्तानी की योजना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में ख़बर है कि वहाँ के प्रमुख शिया नेता अयातुल्ला अली सिस्तानी ने नजफ़ संकट के समाधान के लिए तीन-सूत्री योजना बनाई है. सिस्तानी से जुड़े लोगों ने कहा है कि शिया नेता ने नजफ़ से सभी विदेशी सैनिकों को बाहर निकाले जाने का प्रस्ताव किया है. उनकी योजना में नजफ़ का नियंत्रण कट्टरपंथी शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र समर्थकों से लेकर इराक़ी पुलिस को सौंपने की भी बात है. उन्होंने नजफ़ से हथियारों को हटाए जाने की भी माँग की है. सिस्तानी ने इराक़ की अंतरिम सरकार के प्रतिनिधियों से अपनी योजना पर बात की है. वह बुधवार की रात दक्षिणी शहर बसरा में गुजारने के बाद नजफ़ के लिए निकले. माना जाता है कि नजफ़ पहुँचने पर वह अपनी शांति योजना का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे. नजफ़ चलने के उनके आह्वान के बाद हज़ारों की संख्या में लोग शियाओं के इस पवित्र शहर की ओर बढ़ रहे हैं. 'सद्र बातचीत को तैयार'
नजफ़ में मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों और अमरीकी नेतृत्व वाली सेना के बीच कई दिनों से झड़पें चल रही हैं. इस बीच सद्र के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि उनके नेता बातचीत करने के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर इराक़ के अंतरिम रक्षा मंत्री ने कहा था कि सरकार का सब्र ख़त्म होता जा रहा है. इराक़ सरकार ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि वह नजफ़ में स्थिति सामान्य बनाने के लिए बल का इस्तेमाल कर सकती है. मुक़्तदा अल सद्र को कई दिनों से देखा नहीं जा सका है मगर उनके समर्थकों का कहना है कि वे नजफ़ में ही हैं और सारी कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||