|
नजफ़ में अमरीकी सेना के हमले जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विमानों ने सोमवार की शाम इराक़ी शहर नजफ़ में शिया समर्थकों के ठिकानों पर बमबारी की है. ख़बरें हैं कि अमरीकी विमान एसी-130 ने शहर के ऊपर उड़ान भरते हुए कई जगह बमबारी की और कई जगह से गोलियों की आवाज़ें सुनाई पड़ीं. दिन में संवाददाताओं ने हज़रत अली के मज़ार के पास गोलीबारी और वहाँ से धुआँ निकलने की ख़बर दी थी. उनका कहना था कि अमरीकी सैनिक मज़ार के नज़दीक पहुँच गए हैं. अमरीकी सेना और इराक़ी सरकार प्रयासरत हैं कि विद्रोही शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थक हज़रत अली का मज़ार छोड़ दें लेकिन उनको अब तक सफलता नहीं मिली है. उधर अमरीकी टैंक और सैनिक मज़ार के नज़दीक पहुँचने से सद्र के समर्थकों पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वे लड़ाई रोक दें. अमरीका ने रविवार की रात भी हमले किए थे जो सोमवार को दिन में भी जारी रहे. बीबीसी संवाददाता एलिस्टेयर लीथहेड के मज़ार के भीतर से ख़बर दी है कि मज़ार परिसर में एक हज़ार से अधिक लोग हैं. उनका कहना है कि दिन में अमरीकी निशानेबाज़ों की गोलियों से घायल हुए दो लोगों को परिसर के भीतर लाया गया. इराक़ी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि नजफ़ में चल रही लड़ाई में शनिवार दोपहर से रविवार दोपहर तक 114 लड़ाकों और नागरिकों की मौत हुई. रविवार की रात हुए हमले में 18 और लोगों की जानें गई हैं. दूसरी ओर बग़दाद में एक विस्फोट में चार इराक़ियों के मारे जाने की ख़बरें हैं. कई दिनों के अवरोध के बाद इराक़ से कच्चे तेल का निर्योत सामान्य होने से तेल की क़ीमतें भी थोड़ी गिरी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||