|
नजफ़ में मज़ार की घेराबंदी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी सरकार के सैनिक और अमरीकी टैंकों ने नजफ़ में हज़रत अली के मज़ार के चारों और घेराबंदी शुरू कर दी है. साथ ही सरकार ने मज़ार परिसर में पनाह लेने वाले चरमपंथियों को हथियार डालने के लिए अल्टीमेटम भी दे दिया है. शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थक बड़ी संख्या में हज़रत अली के मज़ार की इमारत में छिपे हुए हैं. नजफ़ में गोलीबारी अब भी जारी है. अमरीकी सैनिकों और मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों के बीच लड़ाई पिछले तीन सप्ताह से जारी है. हमले इराक़ में अंतरिम सरकार के दो मंत्रियों को बम हमले में मारने की कोशिश की गई है मगर दोनों मंत्रियों को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा. ये हमले बग़दाद में हुए और इसमें इराक़ के पर्यावरण मंत्री और शिक्षा मंत्री को निशाना बनाने की कोशिश की गई. दोनों मंत्री उस वक़्त अपने दफ़्तर जा रहे थे जब एक आत्मघाती हमलावर ने पर्यावरण मंत्री मिश्कत मौमिन की कार को बम से उड़ाने की कोशिश की. हमले में उनके चार अंगरक्षक मारे गए. वहीं बग़दाद के एक अन्य इलाक़े में शिक्षा मंत्री समी उल मुज़फ़्फ़र के वाहन को बम से निशाना बनाने की कोशिश की गई जिसमें उनका एक अंगरक्षक मारा गया. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में इराक़ में अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों पर हमले किए गए हैं. नजफ़ इस बीच नजफ़ में अमरीका और इराक़ के सैनिकों की विद्रोहियों के साथ लड़ाई तेज़ होती जा रही है. इराक़ के रक्षा मंत्री हाशिम अल शलान ने कहा है कि सैनिक इस मज़ार को घेरने का अभियान पूरा करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि विद्रोहियों को हथियार त्यागने का एक और मौक़ा दिया जाएगा मगर निर्णायक लड़ाई का वक़्त क़रीब आता जा रहा है. इस बीच सोमवार रात को बग़दाद में एक अमरीकी गश्ती दल पर हमला हुआ जिसमें एक अमरीकी सैनिक की मौत हो गई. इन हमलों में कई लोगों के घायल होने का समाचार है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||