|
नजफ़ में अमरीकी सेना की ताज़ा कार्रवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के नजफ़ में एक बार फिर अमरीकी सैनिकों ने अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी है. अमरीकी हेलिकॉप्टर सद्र समर्थकों के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं. ख़बर है कि शहर के पवित्र हज़रत अली के मज़ार के 800 मीटर के दायरे में अमरीकी टैंक पहुँच चुके हैं. इस मज़ार और उसके परिसर पर अभी भी शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों का ही नियंत्रण बना हुआ है. अमरीकी सैनिकों और मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों के बीच संघर्ष शुरू हुए तीन सप्ताह हो चुके हैं लेकिन शांतिपूर्ण हल की कोशिश नाकाम रही है. रविवार को भी अमरीकी सैनिक और सद्र समर्थकों के बीच संघर्ष जारी रही. पुराने नजफ़ शहर की सड़कों पर अमरीकी सेना के बख़्तरबंद वाहन हज़रत अली के मज़ार की तरफ़ बढ़ते देखे गए. नजफ़ में मौजूद बीबीसी संवाददाता एलेस्टर लेटहैड ने बताया है कि रविवार को दिन भर शहर के आसमान पर धुआँ उठता देखा गया. मशीनगनों से गोलीबारी और रॉकेटों से मोर्टार दाग़े जाने की आवाज़ें लगातार गूंजती रहीं. शहर की संकरी सड़कों पर गश्त करते अमरीकी वाहनों ने गोलीबारी भी की. चार सौ मीटर दूर
मुक्तदा अल सद्र के समर्थकों का हज़रत अली मज़ार पर कब्ज़ा बना हुआ है और शहर की सड़कों पर वे बेख़ौफ़ घूम रहे हैं. मज़ार का क़ब्ज़ा किसी वरिष्ठ मज़हबी संस्था को सौंपने की बातचीत वहीं अटकी पड़ी है और आगे बातचीत किसी दिशा में बढ़ती दिखाई नहीं देती. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||